BUSINESSRJ EXCLUSIVESWORLD पाकिस्तान के तेवर पड़े ढीले, शुरू किया भारत संग व्यापार By वीना दीक्षित Last updated Sep 3, 2019 0 Share नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार तो रोक दिया, लेकिन उसका यह कदम उस पर ही भारी पड़ रहा है। अभी व्यापार बंदी को एक महीना भी नहीं हुआ है और पाकिस्तान के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं। जीवनरक्षक दवाओं की कमी के बाद पकिस्तान ने मंगलवार को भारत के साथ आंशिक व्यापार को बहाल कर दिया है। जियो टीवी के अनुसार, पाकिस्तान ने भारत से जीवनरक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी दी है। भारत से कई वस्तुओं का आयात करता है पाकिस्तान पाकिस्तान भारत को ताजे फल, सीमेंट, खनिज और अयस्क, तैयार चमड़ा, प्रसंस्कृत खाद्य, अकार्बनिक रसायन, कच्चा कपास, मसाले, ऊन, रबड़ उत्पाद, अल्कोहल पेय, चिकित्सा उपकरण, समुद्री सामान, प्लास्टिक, डाई और खेल का सामान निर्यात करता था, Related Posts Airtel ने 2012, 2015 में मिले स्पेक्ट्रम के लिए 7,904 करोड़… Jun 15, 2024 मुद्रास्फीति में नरमी से बाजार उत्साहित, कारोबार के दौरान… Jun 14, 2024 भारत तीन साल तक सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था… Jun 12, 2024 जबकि भारत से निर्यात किए जाने वाले जिंसों में जैविक रसायन, कपास , प्लास्टिक उत्पाद, अनाज, चीनी, कॉफी, चाय, लौह और स्टील के सामान, दवा और तांबा आदि शामिल हैं। भारत से कूटनीतिक संबंधों को कर चुका है डाउनग्रेड पाकिस्तान बड़ी मात्रा में भारतीय दवाओं का आयात करता है। भारत से 250 करोड़ रुपये से ज्यादा के रेबीजरोधी तथा विषरोधी टीकों की खरीदारी की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2017-18 में महज 2.4 अरब डॉलर का व्यापार हुआ, जो भारत का दुनिया के साथ कुल व्यापार का महज 0.31 फीसदी है और पाकिस्तान के ग्लोबल ट्रेड का 3.2 पर्सेंट। कुल द्विपक्षीय व्यापार में करीब 80 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान में भारतीय निर्यात का है कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने की बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत के साथ बिजनस बंद करने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन अपना यह फैसला उसके लिए फजीहत की वजह बन गया है। दवाइयों की कमी के कारण मजबूरी में उसे आंशिक व्यापार बहाली का कदम उठाना पड़ा। Continue Reading indiaMedicine businesspakistan 0 Share