बटाला धमाका में चारों तरफ अपनों को तलाशते अपने, दर्दनाक चीखें, दबी हुई लाशें, भयांनक दृश्य

0
बटाला में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं 27 लोग घायल हो गए हैं।
धमाका इतना जोरदार था
कि पूरा बटाला शहर हिल उठा।
Batla
In the Batala blast, looking for your loved ones all around, painful screams, buried corpses, horrifying scenes
पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है।
पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके ने पूरे शहर को सन्न कर दिया।
Batala
In the Batala blast, looking for your loved ones all around, painful screams, buried corpses, horrifying scenes
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिजनों को जैसे ही हादसे के बारे में पता चला वो बदवास होकर भागे।
सभी अपनों की तलाश में थे। लेकिन दूर-दूर तक मलबा ही फैला था।
उसी मलबे में अपनों की तलाश में जुट गए।फैक्ट्री के साथ ही कई परिवारों पर गमों का पहाड़ भी टूट पड़ा।
देखते-देखते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।
जैसे ही मृतकों के शव निकलने शुरु हुए पूरा माहौल चीख-पुकार और चित्कार में बदल गया।
 अभी तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 27 लोग घायल हैं।
अभी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की भी संभावना है।
Batala
In the Batala blast, looking for your loved ones all around, painful screams, buried corpses, horrifying scenes
खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं
और बचाव अभियान चलाया। 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
बटाला-जालंधर रोड पर हंसली इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में तब 50 से ज्यादा कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में धमाके से आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
फैक्ट्री के पास बने एक मॉल के तो शीशे चकनाचूर हो गए।
काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।
धमाके के चलते फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार भी नाले में गिर गई।
एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने बताया के दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की घटना की है।
फैक्ट्री रिहायशी इलाके में थी। धमाके से पूरी इमारत धाराशायी हो गई

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More