OBC और UBI का PNB साथ विलय किए जाने को सैद्धांतिक मंजूरी : जाने बैंक ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?

0
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के निदेशक मंडल ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का उसके साथ विलय किए जाने को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में इस विलय को मंजूरी दी गई थी।
अब सवाल ये है कि आखिर विलय के बाद बैंक ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा।
 बदल जाएंगे अकाउंट नंबर
विलय के बाद बैंक ग्राहकों को नया खाता नंबर और कस्टमर ID मिल सकता है।
ऐसे में आपको ईमेल अड्रेस और मोबाइल नंबर बैंक के पास अपडेटेड रखना होगा।
यदि खाता नंबर और कस्टमर ID में कोई भी बदलाव होगा, तो बैंक आपको सूचित करेगा।
 पुरानी चेकबुक बदल जाएगी
विलय के कुछ समय बाद आपकी चेक बुक भी बदल सकती है।
बैंकों के नाम बदलने से पुराने बैंक के नाम वाली चेकबुक निरस्त हो जाएगी
और उसकी जगह पर नई चेकबुक जारी की जाएगी।
हालांकि ऐसा करने के लिए ग्राहकों को कुछ वक्त दिया जाएगा।
 बैंक डिटेल्स अलग-अलग जगह पर अपडेट कराना होगी
विलय से प्रभावित होने वाले बैंक के ग्राहकों को अपने नए अकाउंट नंबर और IFSC की डिटेल्स
इनकम टैक्स, इंश्योरंस कंपनी, म्यूचुअल फंड सहित सभी जगह पर अपडेट करना होंगी।
एसआईपी और ईएमआई में भी ब्योरा अपडेट करना होगा।

ALSO READ: बसपा अध्यक्ष ने कहा कि “सरकार की गलत नीतियों से जनता में मची है त्राहि-त्राहि

 ब्रांच भी बदल जाएंगी
विलय प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसमें शामिल बैंकों में से किसी एक बैंक की ब्रांच किसी इलाके में एक से ज्यादा पाई जाती हैं
तो कुछ ब्रांच बंद हो सकती हैं। वहीं अगर बैंकों की एक शहर में आस-पास ब्रांच हैं
तो उन्हें भी मर्ज किया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More