मैनपुरी : गांव पुंडरी के ग्रामीण और सपा विधायक के बीच में हुई नोकझोंक

0
मैनपुरी के कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार दोपहर श्रीराम के जयकारे को लेकर गांव पुंडरी के ग्रामीण सपा विधायक से भिड़ गए।
दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई।
ग्रामीणों के व्यवहार का विधायक के समर्थकों ने भी विरोध किया।
कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करके मामले को शांत कराया।
विकास खंड जागीर की ग्रामसभा पुंडरी के ग्रामीण शुक्रवार को डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय से सरकारी आवास न मिलने की शिकायत लेकर आए थे।
ग्रामीण शिकायत करके सभाकक्ष के पास पहुंचे ही थे,
तभी उनकी मुलाकात किशनी से सपा विधायक बृजेश कठेरिया से हो गई।

सपा विधायक ने ग्रामीणों से उनकी समस्या के बारे में पूछा तो कुछ ग्रामीण भड़क गए।

ग्रामीणों ने विधायक पर जय श्रीराम के जयकारे का विरोध करने का आरोप लगाया।
इस बीच ग्रामीणों और विधायक के बीच नोकझोंक होने लगी।
कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करके मामले को संभाला।

मामला यह है-

करीब चार माह पहले पुंडरी गांव में पुलिस ने अवैध शराब के मामले में तीन युवकों को पकड़ा था।
विधायक के अनुसार सत्तापक्ष से जुड़े एक युवक को पुलिस ने गांव से कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ दिया था।
इस मामले में विधायक ने एएसपी से शिकायत की थी।
विधायक के अनुसार पुलिस हिरासत से छूटने के बाद युवक ने गांव में पहुंचकर जय श्रीराम के नारे लगाए थे।

युवक और उसके परिजन इस बात से खुन्नस मानते हैं

कि सपा विधायक ने पुलिस से शिकायत की थी।
वहीं ग्रामीण प्रबल प्रताप ने बताया कि भागवत कथा में जयश्री राम के जयकारे को लेकर विधायक ने विरोध किया था।
ALSO READ : आगरा : प्रिंटर की मदद से स्टांप पेपर पर 100-100 के जाली नोट छापने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
इतना ही थाने जाकर भी इसकी शिकायत की थी। इसी वजह से ग्रामीण आक्रोशित हैं।

सपा विधायक बृजेश कठेरिया का कहना है कि हमें जय श्रीराम के नारे से कोई परहेज नहीं है।

राजनीतिक द्वेष भावना के चलते आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस की ओर से अवैध शराब के आरोपी को छोड़े जाने के मामले में शिकायत करने से गांव के कुछ लोगों रंजिश मान रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More