महराजगंज(फरेंदा) : कोंग्रेसियों ने निकाला लालटेन जुलुस किया वरोध बिजली दरों में हुई बढ़ौतरी का

0
महराजगंज(फरेंदा), विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी व व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में जिले के कांग्रेसियों ने
शनिवार की शाम नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लालटेन जुलूस निकाला तथा प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
कांग्रेस कार्यकर्ता देर शाम वीर बहादुर नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए।
वहां से लालटेन जुलूस लेकर नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए वापस सक्सेना चौक पर आए और यहां धरने पर बैठ गए।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
हर व्यक्ति पहले से ही परेशान है, ऊपर से सरकार ने विद्युत दरों को बढ़ाकर लोगों की परेशानी
और बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के नाम पर भी व्यापारियों की आजीविका का साधन छीन लिया गया।
जिन लोगों के भवन व दुकान सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आए,
उन्हें दूसरी जगह बसाने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है।
जनहित का दावा करने वाली सरकार व उसके लोग अब चुप्पी साधे हुए हैं।
वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी सरकार की जनविरोधी मानसिकता का परिचायक है।
Also read : दिल्ली पुलिस : इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश के नाम पर ठगे 13 करोड़ , 12 आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान विनय तिवारी, गोपाल शाही, पूर्णवासी प्रसाद, विनोद सिंह, कपिलदेव, अशोक मद्धेशिया, सुभाष पटेल, डॉ. जग्गू प्रसाद, रेनू गुप्ता, अकरम,
संदीप तिवारी, आलोक रंजन पटेल, संतोष पांडेय, रामबचन, रामकिशुन, सोनू मौर्या, रामसनेही, केएम पटेल, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
फरेंदा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिभुवन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालटेन जुलूस निकाला।
इस दौरान राम प्यारे प्रसाद, रामनिवास चौबे, रमेश श्रीवास्तव, घनश्याम पांडेय, बदरे आलम, गोरख प्रसाद, धर्मनाथ, वीरेंद्र, पप्पू जायसवाल व शम्स आलम आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More