दिल्ली : गोलियां बरसाकर विरेंद्र मान उर्फ काले की हत्या

0
दिल्ली के नरेला में रविवार को जिस तरह गोलियां बरसाकर विरेंद्र मान उर्फ काले की हत्या की गई है,
इसे देखकर पुलिस अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि गैंगवार में ही बदमाशों ने हत्या को अंजाम दिया।
सूत्रों का दावा है कि विरेंद्र की नीरज बवानिया से नजदीकी थी।
वहीं कुछ दिन पूर्व अशोक विहार फेज-1 में राजेश बवानिया के करीबी और विरेंद्र के गांव के बबलू खेड़ा की हत्या हो गई थी।

murder

उसमें विरेंद्र का एक साथी पकड़ा गया था। इसी बात पर विरेंद्र राजेश के निशाने पर था।
गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और हरियाणा के कुछ बदमाशों से भी विरेंद्र की अनबन चल रही थी।
माना जा रहा है कि यह लोग वीरेंद्र की हत्या में शामिल हो सकते हैं।
पुलिस इन सभी दृष्टिकोण से मामले की छानबीन कर रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात की पूरी आशंका है
कि विरेंद्र के जाने की बदमाशों को अच्छी तरह जानकारी थी।
इससे लगता है कि विरेंद्र के रूट की मुखबिरी पहले ही कर दी गई थी,
जिसके बाद उसकी हत्या हुई। इसी कड़ी में पुलिस को विरेंद्र के चालक दिनेश पर भी शक है।
पुलिस ने दिनेश से पूछताछ शुरू कर दी है।

murder

इसके अलावा पुलिस ने शक के आधार पर कई लोगों के मोबाइल की सीडीआर भी निकलवाई है।
पुलिस दिनेश समेत छह लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो देर शाम पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।
उसके आधार पर पुलिस की टीमें बाहरी दिल्ली के अलावा यूपी और हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।
आठ टीमों का गठन कर 50 पुलिसकर्मियों को जांच में लगाया गया है।
स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की सभी टीमें बदमाशों की धरपकड़ में लगी हैं।
विरेंद्र सुबह करीब 10.30 बजे लामपुर मोड़ के पास श्रीराम स्वरूप तिराहेे पर पहुंचा ही था
कि बदमाशों ने ओवरटेक कर विरेंद्र की कार को रुकवा लिया।

murder

एक बदमाश ने पीछे और एक ने साइड से विरेंद्र पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
अचानक हुई वारदात से भीड़भाड़ वाले स्थान पर भगदड़ मच गई।
विरेंद्र की हत्या के बाद सभी बदमाश अपनी कार में बैठे और नाहरपुर गांव की ओर फरार हो गए।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि वहां से बदमाश हरियाणा की ओर गए।
also read : आज का राशिफल 09 सितंबर 2019
सोनी आत्महत्या कांड 
नरेला में चर्चित रहे सोनी आत्महत्या कांड मामले में भी विरेंद्र मान उर्फ काले की गिरफ्तारी हुई थी।
आरोप था कि विरेंद्र ने स्थानीय विधायक के इशारे पर सोनी आत्महत्या के मामले में शिकायतकर्ता को धमकाकर केस वापस लेने के लिए कहा था।
मामले में आप विधायक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
उसमें विरेंद्र भी शामिल था। बताया जाता है कि विरेंद्र स्थानीय विधायक का बेहद करीबी था
और इसी आधार पर वह आम आदमी पार्टी के पोस्टर भी अपने नाम से लगवा रहा था।
वहीं आम आदमी पार्टी ने विरेंद्र के पार्टी से किसी भी तरह के संबंधों को खारिज किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More