SBI का बड़ा एलान : कर्ज की ब्याज दर में 0.10 फीसदी की और कटौती की घोषणा

0
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने त्योहारी मौसम शुरू होने से पहले
सोमवार को विभिन्न अवधि के कर्ज की ब्याज दर में 0.10 फीसदी की और कटौती की घोषणा की है।
स्टेट बैंक की ओर से चालू वित्त वर्ष के दौरान ब्याज दर में यह तीसरी कटौती होगी।
कर्ज की ब्याज दरों में ताजा कटौती मंगलवार से प्रभावी होगी।
इस संदर्भ में बैंक ने कहा है कि एक साल के लिये कर्ज की
सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) ब्याज दर ताजा कटौती के बाद घटकर 8.15 फीसदी रह जाएगी।
ALSO READ : अखिलेश यादव : “रामपुर में भाजपा-कांग्रेस और प्रशासन एक है”/ रामपुर दौरा रद्द
बैंक की ज्यादातर ब्याज दरें इसी दर से जुड़ी रहतीं हैं। इससे पहले यह दर 8.25 फीसदी रही है।
बैंक ने इसके साथ ही अपनी खुदरा सावधि जमा (रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट) पर भी ब्याज दर में 0.20 से 0.25 फीसदी तक की कटौती की है।
जबकि एकमुश्त बड़ी राशि की सावधि जमा की ब्याज दर में 0.10 से लेकर 0.20 फीसदी तक की
कटौती की है।जमा पर ये कटौतियां भी मंगलवार से प्रभावी होंगी।बैंक ने कहा है कि घटती ब्याज दरों के मौजूदा परिवेश और
उसके पास उपलब्ध अधिशेष नकदी को देखते हुये सावधि जमा की ब्याज दरों को परिस्थिति के अनुरूप किया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More