हमीरपुर उप चुनाव: सपा ने 11 मुस्लिम प्रचारक उतारे, बढ़ीं मुश्किलें भाजपा व बसपा की

0
समाजवादी पार्टी ने हमीरपुर उप चुनाव में प्रत्याशी मनोज प्रजापति को जीत दिलाने के लिए
11 मुस्लिम प्रचारकों को लगाया है।
इन सभी को स्टार प्रचारक के रूप में वहां भेजा जा रहा है।
सभी मुस्लिम नेता हमीरपुर में अल्पसंख्यक क्षेत्रों में मतदान के दिन तक रहकर पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।
ये सभी स्टार प्रचारक कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से लिए गए हैं।
हमीरपुर उप चुनाव में समाजवादी पार्टी दो चुनौतियों का सामना कर रही है।
सपा प्रतिद्वंद्वी भाजपा के साथ बसपा को भी हराने की पूरी कोशिश में जुटी है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद बसपा ने सपा से अचानक गठबंधन तोड़ लिया था।
कहा जा रहा है कि पार्टी का प्रत्याशी भले ही विधायक न बन पाए
लेकिन बसपा को हराना भी सपाइयों का एक मकसद है।
हमीरपुर में 40 फीसदी मुस्लिम मतदाता है।
इसी वजह से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमीरपुर में मुस्लिम नेताओं की फौज उतार दी है।
Also read : सिक्योरिटी के नाम पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं से वसूल रहे हैं 200 करोड़ रुपये
इन सपा नेताओं की लगाई गई ड्यूटी-:
झांसी से असफान सिद्दीकी, चौधरी असलम शेरखां, सलीम खान, छोटे कुरैशी।
जालौन से इरशाद हुसैन, अजहर बेग।
बांदा से हसनुद्दीनक सिद्दीकी, शमीम बांदवी,
शकील अली, मुशीर अहमद फारुखी।
महोबा से बाबू मंसूरी, तारिक सिद्दीकी बाबा।
कानपुर से इरफान सोलंकी, फजल महमूद।
फतेहपुर से रजा चेयरमैन, रफी अहमद।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More