नौकरी : युवाओं के लिए जल्द आ रहीं हैं पुलिसकर्मियों की 1700 पदों पर भर्ती

0
उत्तराखंड में जल्द सिविल, फायर और ट्रैफिक के 1700 पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी।
इसके अलावा कुमाऊं में (पंतनगर या हल्द्वानी) और देहरादून में आर्थिक अपराध थाना खुलेगा।
इसके अलावा आईजी रेंज के आफिस परिसर में मल्टीपल बिल्डिंग बनेगी,
जहां फायर, एसडीआरएफ और ट्रैफिक का मुख्यालय होगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने सोमवार को पुलिस विभाग की समीक्षा की।
अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी, सचिव वित्त अमित नेगी, गृह सचिव नितेश झा,
पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार,
अपर पुलिस महानिदेशक वी कुमार, आईजी संजय गुंज्याल, आईजी एपी अंशुमान,
आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति, आईजी जेल पीवीके प्रसाद, आईजी गढ़वाल अजय रौतेला,
डीआईजी यातायात केवल खुराना, डीआईजी एसटीएफ रिद्धीम अग्रवाल, डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी
आदि इस दौरान शामिल रहे।
सचिवालय में समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने ड्रग्स के खिलाफ स्कूलों तक जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
उन्हाेंने वाहन चोरी की घटनाओं में बरामदगी बढ़ाने को कहा।
इससे पहले डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी और डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया।
सीएम ने प्रदेश में बढ़ते आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण के लिए अलग से आर्थिक अपराध थाना खोलने को कहा।
हल्द्वानी में साइबर थाने और डि-एडिक्शन सेंटर की स्थापना की बात कही।
सीएम ने अधिकारियों को रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
इनमें से सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और फायर के करीब 1700 पद शामिल हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More