यूपी: सीएम योगी का गुस्सा फूटा जब आधी रात में चली गयी लाइट

0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ लगातार शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए तत्काल स्थानांतरण कर दिया है।
अधिशासी अभियंता विद्युत व सीएमएस को मंडल मुख्यालय बांदा कार्यालय से संबद्ध किया गया।
यह कार्यवाही सीएम ने आधी रात को डाक बंगले में की।
जिले के दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के डाकबंगले में शुक्रवार की रात ठहरे थे।
इस दौरान रात को साढे़ ग्यारह बजे बिजली आपूर्ति बंद हो गई।
संबंधित अधिकारी को वहां मौजूद अधिकारियों ने फोन लगाया तो उनका फोन नहीं उठा। इसकी जानकारी सीएम तक पहुंच गई।
जानकारी करने पर मौजूद कई अन्य नेताओं ने भी विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत की।
जिससे नाराज मुख्यमंत्री ने रात में ही अधिशासी अभियंता राजापुर क्षेत्र राजेश सुमन जो जिले का चार्ज भी लिए थे।
उनको स्थानांतरण करते हुए बांदा के विद्युत विभाग के कार्यालय से संबद्ध कर दिया।
गौरतलब है कि जिले के शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता हरीबरन का पहले स्थानांतरण हो गया था
लेकिन उनको रिलीव नहीं किया गया था। जिससे मुख्यमंत्री के आदेश पर तत्काल उनको रिलीव कर दिया गया।
यह जानकारी विद्युत विभाग एसई पीके मित्तल ने दी। शनिवार को मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
हालांकि सीएम का निरीक्षण बेहद संक्षिप्त रहा लेकिन मौजूद भाजपा के नेताओं की शिकायत पर डीएम से बातचीत की। पता चला कि इसके पूर्व भी इनकी कई शिकायतें मिली हैं।
लगातार मीडिया में भी इसकी खबरें छपती रहीं हैं।
इसी आधार पर सीएमएस डा. संपूर्णानंद मिश्र का स्थानांतरण कर दिया।
उनके स्थान पर बांदा जिले के जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. आर के गुप्ता को चित्रकूट जिला चिकित्सालय का अधीक्षक बनाया गया है।
ALSO READ : सऊदी अरब : सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के ऊपर ड्रोन हमला/उत्पादन रोका
चित्रकूट जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण पहले कर दिया गया था
लेकिन रिलीव नहीं किया गया था। जिनको  मुख्यमंत्री के आदेश पर तत्काल रिलीव कर दिया गया।
उनके स्थान पर बांदा जिला के जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परार्मशदाता डा. विनोद कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।
जिला अस्पताल में दो माह से लगातर जननी सुरक्षा योजना व प्रसव उपरांत नवजातों की देखभाल सही न होने की खबरें अमर उजाला में लगातार छपी हैं।
इन्हीं खबरों को संज्ञान में लेकर सीएम ने सीएमएस को हटाकर बांदा कार्यालय संबद्ध किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More