चिदंबरम की तरफ से आया ट्वीट :”ईश्वर भारत की रक्षा करे”

0
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम का आज 74वां जन्मदिन है।
वह आईएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग मामले में इस समय तिहाड़ जेल में बंद है।
वह 19 सितंबर तक यहीं रहेंगे क्योंकि
राउज एवेन्यू अदालत ने उन्हें आईएनएक्स मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है।
जन्मदिन पर बेटे और शिवगंगा सीट से कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने उनके लिए पत्र लिखा है।
पिता को जन्मदिन की बधाई देने के अलावा कार्ति ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
चिदंबरम के परिवार ने उनकी तरफ से उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टिप्पणी पोस्ट की है।
चिदंबरम जन्मदिन पर बोले :”ईश्वर भारत की रक्षा करे”
चिदंबरम ने कहा, ‘मेरे परिवार ने मेरे मित्रों,
पार्टी सहयोगियों और शुभचिंतकों की तरफ से मुझ तक शुभकामनाएं पहुंचाई हैं।
मुझे याद दिलाया गया कि मैं 74 साल का हो चुका हूं।
मैं 74 का हूं लेकिन दिल से मैं खुद को 74 साल का नौजवान महसूस करता हूं।
मेरा हौसला बढ़ाने के लिए सभी का धन्यवाद।’
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मैं देश की अर्थव्यवस्था के बारे में सोच रहा हूं ।
सिर्फ एक आंकड़ा पूरी कहानी बयां करता है।
अगस्त महीने में निर्यात वृद्धि में 6.05 फीसदी की गिरावट रही।
निर्यात में 20 फीसदी की वृद्धि के बिना कोई देश
आठ फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर तक नहीं पहुंच सकता।
 उन्होंने कहा, ‘ईश्चर इस देश की रक्षा करे।
‘ चिदंबरम के जन्मदिन के मौके पर उनके पुत्र कार्ति ने उन्हें भावनात्मक रूप से याद किया
तो जयराम रमेश समेत कई कांग्रेस नेताओं ने चिदंबरम को जन्मदिन की बधाई दी।
कार्ति:”कोई 56 इंच आपको रोक नहीं सकता”
वहीं अपने पत्र की शुरुआत में कार्ति ने लिखा है, ‘प्रिय अप्पा, आज आप 74 साल के हो रहे हैं
और कोई 56 इंच आपको रोक नहीं सकता।
आप बेशक कभी भव्य समारोह के पक्षधर नहीं रहे हैं
लेकिन आज देश में हर छोटी चीज का उत्सव मनाया जा रहा है।
आपका जन्मदिन वैसा नहीं है जैसे आपका हमारे साथ होने पर होता।
आपकी अनुपस्थिति हमारे लिए झटका है और हम चाहते हैं कि आप केक काटने के लिए घर आएं।
लेकिन आज के समय में 74 का होना 100 दिनों के होने की तुलना में कुछ नहीं है।’
कार्ति ने इसरो के चंद्रयान-2 की लैंडिंग का जिक्र है।
पत्र में कार्ति ने प्रधानमंत्री के इसरो अध्यक्ष के सिवन को गले लगाने पर चुटकी ली है।
उन्होंने इसे ड्रामा बताया है।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आइंस्टीन वाले बयान तंज कसा है।
 हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पीयूष गोयल 50 खरब रुपये की
अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर अपने तर्क दे रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर बड़े आंकड़ों को देखने की आवश्यकता नहीं।
अगर आइंस्टीन ने आंकड़ों और गणित की चिंता की होती तो वो कभी भी
गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज नहीं कर पाते।
ALSO READ : मध्यप्रदेश: मंदसौर-नीमच में बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी
उन्होंने पत्र में आर्थिक मंदी और कश्मीर मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी पर आने को लेकर उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आड़े हाथ लिया है।
इसके अलावा उन्होंने पत्र में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) की काफी आलोचना की है।
कार्ति ने मोदी सरकार के सेब उगाने वालों से सीधे सेब खरीदने को लेकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर 40 दिनों से बंद है
और सरकार ने सेबों के जरिए उन्हें स्वतंत्रता देने का फैसला किया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More