प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 85 चित्रों के जरिए दिखाई जीवन यात्रा

0
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा को 85 चित्रों के जरिए समेटा गया है। इनमें वड़नगर के गांव में पैदाइश, नाटक लिखने, मगरमच्छ पकड़ने के प्रसंग, हिमालय यात्रा से लेकर दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने और हाल ही में इसरो चीफ के सिवन को गले लगाकर ढांढस बंधाते हुए कई चित्र शामिल हैं।
पहली बार सीएम बनने के मौके पर मां को दिए गए वचन ‘हूं खातो नथी खावा देतो नथी’ के साथ ही वड़नगर स्टेशन पर चाय बेचते समय 1962 के युद्ध में सैनिकों से प्रेरणा लेते बालक नरेंद्र को दिखाया गया है। उन्होंने बाल्यावस्था में गांव के पिछड़ों, वंचितों की दशा देखकर छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ समाज को जाग्रत करने के लिए नाटक ‘पीला फूल’ लिखा था।

70 हजार राम नाम से तैयार मोदी की तस्वीर का क्रेज

नगर के कलाकार चौक सोंधी टोला निवासी सुधीर कश्यप की 70 हजार राम नाम से बनाई गई तस्वीर प्रदर्शनी का खास आकर्षण है। सुधीर ने 70 दिनों में लाल, नीली और हरे रंग की बाल पेन से मोदी की तस्वीर भारत के नक्शे के भीतर बनाई है। सुधीर ने बताया कि वे मोदी के बड़े प्रशंसक हैं।
इच्छा है कि इस तस्वीर को मोदी को उनके जन्मदिन पर भेंट करूं। हाल ही में इंटरनेशनल रेस्क्यू सरवाइवर बियर ग्रिल्स के साथ लाइव शो में दिख चुके मोदी का चित्र भी प्रदर्शनी में है। विदेशों में मिले कई सम्मानों के अलावा सरकारी योजनाओं और भारत के बदलते हाल को भी दिखाया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More