नाका पुलिस की सक्रियता से बचा एक मोबाइल का व्यापारी

0
  • लूट की घटना से पहले पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार 
लखनऊ। भले अपराधी प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे अपराध की घटनाओ को अन्जाम देकर पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहे है लेकिन कही कही पुलिस भी अपराध की घटनाओ की रोकथाम मे सफल साबित हो रही है। इसी तरह की सफलता बीती रात नाका पुलिस के हाथ लगी है पुलिस ने पाॅच ऐसे अपराधियो को पकड़ा है जो मान्सिक तौर पर अपराधी थे लेकिन वास्तविक तौर पर उन्होने अभी तक किसी अपराध की घटना को अन्जाम नही दिया था।
नाका पुलिस ने जीआरपी तिराहे के पास से पाॅच ऐसे बदमाशो को गिरफ्तार किया है जिन्होने पहले तो अपराध नही किया था लेकिन अपराध की बड़ी घटना को अन्जाम देने की फिराक मे थे। रात्रि गश्त पर निकली पुलिस को देख कर इन मान्सिक बदमाशो ने भागने की कोशिश की लेकिन संदेह होने पर पुलिस ने अपराध की दुनिया मे इन्ट्री करने की फिराक मे लगे इन नए नवेले अपराधियो को पकड़ लिया।
पकड़े गए लोगो की जब पुलिस ने तलाशी ली गई तो उनके पास से दो तमन्चे और मिर्च पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने जब पकड़े गए लोगो को थाने लाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो न नवेले बदमाशो ने पुलिस को बताया कि वो लोग अम्बर मार्केट के मोबाईल की एसेसेरीज़ के थेेक व्यापारी को लूटने की फिराक मे थे पुलिस के अनुसार नए नवेले बदमाशो ने योजना बनाई थी कि वो व्यापारी को तमन्चा दिखा कर लूटते अगर वो न मानता तो उसकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक देते है।
इन्स्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दूबे ने बताया कि तमन्चे और मिर्च पाउडर के साथ पकड़े गए लोगो मे कर्नलगंज कानपुर अमन अहमद कैसरबाग लखनऊ का ऋषभ कश्यप लोक मान्यगंज का करण उर्फ ऋतिक हुसैनगंज लखनऊ का दीपक राजपूत और बाबू पुरवा कानपुर नगर का रहने वाला समीर शामिल है। उन्होने बताया कि अवैध तमन्चे और मिर्च पाउडर के साथ पकड़े गए पाॅचो लोग पहली बार पकड़े गए है।
उन्होने बताया कि इससे पहले इन लेगो की संलिप्ता किसी अपराध मे शामिल नही रही है अगर ये पकड़े न जाते तो शायद डकैती या लूट की वारदात को अन्जाम देकर लुटेरे बन जाते लेकिन पुलिस की मुसतैदी से ये पाॅचो युवक अपराध की घटना को कारित करने से पहले ही पकड़ लिए गए। पुलिस की इस कामयाबी से दो फायदे हुए एक ये कि इन नए नवेले बदमाशो की इन्ट्री अपराध की दुनिया मे होने से बच गई दूसरी ये कि वो मोबाईल ऐसेसेरीज़ का थोक व्यापारी भी लूट का शिकार होने से बच गया जिसको ये लोग लूटने की योजना बना रहे थे।
पुलिस को ये कामयाबी एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधियो की धरपकड़ और अपराध की रोकथाम की घटनाओ की रोकथाम के लिए चलाया जा रहे है अभियान से पहले यानि रात करीब साढ़े नौ बजे मिली है। इन्स्पेक्टर सुजीत कुमार दूबे ने बताया कि गिरफ्तार किया गया करन व्यापारी की रैकी कर रहा था उन्होने बताया कि संयोग से अगर कल रात ये लड़के न पकड़े जाते तो मुमकिन है कि ये लोग व्यापारी से लूट की घटना को अन्जाम देने मे सफल हो जाते।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More