प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जश्न में डूबी काशी

0
वाराणसी। वाराणसी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर मंगलवार को पूरी काशी जश्न में डूबी हुई है। सुबह से ही शहर में जगह-जगह कहीं केक कटा तो कई मंदिरों और विद्यालयों में प्रधानमंत्री के स्वस्थ्य और लम्बी आयु के लिए विशेष पूजा-अर्चना के साथ यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया।
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर अस्पतालों में भर्ती मरीजों में फल वितरित किए। जन्मदिन पर ही महापौर मृदुला जायसवाल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर भागीदारी की।
महमूरगंज स्थित पाणिनी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री मोदी के लम्बी आयु के लिए यज्ञ किया। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल और मिष्ठान वितरित कर प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन की प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सप्ताह व्यापी सेवा सप्ताह में सोमवार को शहर उत्तरी विधानसभा के पांडेयपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर और प्रधानमंत्री के जीवन और केन्द्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के नगर विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ लड्डू से बना केक भी काटा। इस दौरान प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, सीडीओ, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नागेन्द्र रघुवंशी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि,विधायक पिंडरा डॉ. अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।
भाजपा स्वच्छता प्रकल्प काशी क्षेत्र के संयोजक अनूप जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोदयी चौकी सेवा बस्ती (मलिन बस्ती) में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई में श्रमदान किया। इसके बाद बस्ती के नागरिकों के बीच फल वितरण किया गया। कार्यकर्ताओं ने लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए 11 लोगों को हेलमेट पहनाकर संकल्प दिलाया।

संकट मोचन दरबार में सवा किलो का स्वर्ण मुकुट अर्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सोमवार देर शाम वरिष्ठ पत्रकार और व्यापारी डॉ. अरविंद सिंह ने संकट मोचन मंदिर में सवा किलो का स्वर्ण मुकुट अर्पित किया। इस दौरान वहां प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बजरंगबली के मस्तक पर सुशोभित मुकुट की आरती उतारी। मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के सानिध्य में मंदिर के मुख्य पुजारी को मुकुट अर्पित किया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More