एमबीबीएस के छात्रों ने किया हंगामा,जांच रिपोर्ट केलिए भटकते रहें मरीज
लखनऊ। एमबीबीएस के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि पर्चा बनवाने को लेकर छात्र ने दबंगई पर उतर आए। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों से हाथापाई भी हुई। सूत्रों के मुताबिक आक्रोशित छात्र ने काउंटर के शीशे पर हाथ मारकर तोडफ़ोड़ भी की। जिसमें वह खुद भी घायल हो गये।
मामला हैं राजधानी के स्थित लोहिया संस्थान के ऑन्कोलॉजी भवन में मंगलवार को पर्चा बनवाने को लेकर छात्र ने दबंगई की वहीं, हंगामें के बीच घबराई महिला कर्मचारी कमरे में जाकर छिप गई। हंगामें में चार संविदा कर्मचारियों को गंभीर चोटे आई हैं। एक के हाथ की हड्डी टूट गई है, दूसरे के कंधे में गंभीर चोट हैं।
निदेशक ने छात्रों व कर्मचारियों की बुलाई मीटिंग दिया आश्वासन
संविदाकर्मी संघ के महामंत्री से सचिदानंद के मुताबिक, घटना में चार संविदा कर्मी घायल हुए हैं। कर्मचारी उदित की कलाई में फ्रेक्चर हुआ है। एक के हाथ की हड्डी टूट गई है, दूसरे के कंधे में गंभीर चोट हैं।
संविदा कर्मचारी संघ संतोष ने बताया कि मामले में लोहिया संस्थान निदेशक ने शाम 5:00 बजे छात्रों तथा कर्मचारियों की मीटिंग बुलाई है। जिसमें यह आश्वासन दिया गया है कि छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कर्मचारियों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं,हंगामें के बीच ऑन्कोलॉजी भवन में शुल्क जमा काउंटर, स्टाफ काउंटर, जांच कलेक्शन कांउटर पर घंटे भर तक काम ठप रहा। एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआइ जांच रिपोर्ट लेने और शुल्क जमा करने को लेकर मरीज भटकते रहे।
उधर, प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन हुआ। हंगामें के बीच कर्मियों के काउंटर पर ताला डाल दिया। जिससे अंदर कोई प्रवेश न कर सके। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। हालात को काबू करने में लगे रहे। फिलहाल अस्पताल में पुलिस बल तैनात है।
लोहिया संस्थान निदेशक प्रो एके त्रिपाठी के मुताबिक, मामले को लेकर कमेटी बना दी है, जिसे शाम तक रिपोर्ट देनी होगी। प्राथमिक कार्रवाई करके आगे देखा जाएगा। हमारे पास रिकार्डिंग भी है, सीसी फुटेज निकलवाई जा रही है।
पर्चा पहले बनाने को लेकर बवाल हुआ है। अलग से काउंटर बनाने की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। प्रीवेंटिव तरीका ढूंढ़ा जाएगा, जिससे आगे भीड़ भाड़ की वजह से ऐसी घटना न हो।