अखिलेश का योगी आदित्यनाथ पर तंज, कहा- डबल इंजन वाली सरकार चल रही है बैलगाड़ी की रफ्तार में

0
  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को घेरा
  • बोले- वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना का व्यापारी कर रहे विरोध
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। राज्य में बीजेपी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कर्जमाफी पर योगी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
यूपी में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर को लेकर कहा  कि जब सब सामान आप बाहर से खरीद रहे हो तो डिफेंस कॉरिडोर में कौन क्या बनाएगा? उन्होंने केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार को लेकर कहा कि यह बैलगाड़ी से ज्यादा तेज नहीं चल रही है।
प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर अखिलेश ने कहा कि ढाई साल में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हत्याएं हुई हैं। हिरासत में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है और आए दिन हत्या अपहरण, लूट और लड़कियों के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं।
अखिलेश ने कहा डबल इंजन वाली सरकार बैलगाड़ी की रफ्तार से प्रदेश में चल रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ढाई साल पूरे होने की उपलब्धियां गिनाते हुए जो कुछ भी कहा है और जो आंकड़े दिए हैं वे सब झूठे हैं। इसके उलट उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है। छोटी बच्चियों के साथ घटनाएं इतनी बढ़ गईं कि सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ा।
किसानों की कर्ज माफी पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा किसानों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ है और पिछले ढाई साल में कई किसानों ने आत्महत्या की है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि प्रदेश में कोई व्यापार नहीं चल रहा है और सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना का व्यापारी विरोध कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने मोदी सरकार की शौचालय योजना पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमें और आप को शौचालय में उलझा दिया। यह योजना ज्यादा से ज्यादा 15 हजार करोड़ रुपये की होगी। पता नहीं शौचालय पर सरकार का इतना जोर क्यों है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि शौचालय की योजना के बहाने भारत का न जाने कितना पैसा विदेशों में भेजा जा रहा है।
अखिलेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शौचालय में देश को उलझाकर आप ने अमेरिका से हेलीकॉप्टर का सौदा कर लिया। राफेल का सौदा पहले से हो रखा है। इजरायल से भी न जाने कितनी डील हो गई. रशिया को भी पैसा दे आए।
अखिलेश यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में बलिया जिले को ओडीएफ(खुले में शौचमुक्त) करने का दावा किया गया था। मगर अब सरकार ने खुद स्वीकार कर लिया कि एक हजार गांवों में ओडीएफ फर्जी बन गया. जिससे गांवों का ओडीएफ स्टेटस हटा दिया गया।
खुले में शौच मुक्त गांवों को बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ। अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि इनवेस्टर्स मीट का क्या हुआ है। आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. दोनों सरकारों का मिला लें तो बैलगाड़ी से ज्यादा तेज नहीं चल रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More