दिल्ली-पुलिस : अभद्र टिप्पणी करने वाला नहीं हो सकता देशद्रोही/ मणिशंकर को क्लीन चिट,

0
प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से देशद्रोह का मामला नहीं बनता है।
दिल्ली पुलिस ने यह बात कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को क्लीन चिट देते हुए कही।
दिल्ली पुलिस ने अय्यर के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत खारिज करने की मांग अदालत से की है।
नेता व वकील अजय अग्रवाल ने अय्यर के खिलाफ शिकायत देकर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की थी।
शिकायत पर अगली सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तारीख तय की गई है।
साकेत जिला अदालत की महानगर दंडाधिकारी वसुंधरा आजाद के समक्ष दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) पेश कर कहा कि
बेशक अय्यर ने प्रोटोकोल तोड़ते हुए पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों की मेहमाननवाजी की
लेकिन इससे देशद्रोह या आपराधिक मामला नहीं बनता।
दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देश के खिलाफ साजिश की बात लेकर शिकायतकर्ता की सोच है
और इसका कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है।
ALSO READ : 20 सितम्बर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal
कोर्ट में अधिवक्ता अग्रवाल ने 2017 में शिकायत दायर कर अय्यर पर देशद्रोह का
मुकदमा दर्ज करने व एनआईए तथा दिल्ली पुलिस से जांच कराने का निर्देश देने की मांग की थी।
इसमें कहा गया था कि अय्यर ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की
और पाकिस्तानी अधिकारियों को दावत दी। यह कार्य देश की सुरक्षा के लिए खतरा था।
अय्यर के घर पर आयोजित बैठक में पाक उच्चायुक्त व पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने हिस्सा लिया था।
कोर्ट ने अग्रवाल से आरोपों की पुष्टि के लिए दस्तावेज देने के लिए कहा था।
शिकायतकर्ता का दावा था कि अय्यर के घर पर छह दिसंबर,
2017 को आयोजित बैठक में पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई।
इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह तथा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी हिस्सा लिया।
इस बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय व गृह मंत्रालय को भी सूचना नहीं दी गई थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More