पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के लिए सपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला
रामपुर में एक के बाद एक मुकदमों का सामना कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के लिए सपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला।
उनसे कहा कि विधायक, मंत्री व राज्यसभा सदस्य रह चुके और अब सांसद आजम खां क्या बकरी व भैंस चुराएंगे,
जो उनके खिलाफ इन धाराओं में भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने कार्रवाई को एकतरफा और फर्जी बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भी सौंपा।
सीएम ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सपा ने एक खास रणनीति के तहत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेजा था।
बताते हैं कि सीएम के सामने आजम खां मामले में पूरा पक्ष भी उन्हीं ने सीएम के सामने रखा।
Also read: 21 सितम्बर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifa2019
प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन,
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्वमंत्री बलराम यादव भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि मो. आजम खां के खिलाफ सत्ताधारी दल बदले की भावना से अपमानित
और परेशान करने के लिए रोज नए-नए फर्जी मामले दर्ज करवा रहे हैं।
इस बात पर कैसे विश्वास किया जा सकता है कि जो व्यक्ति 9 बार विधायक, 4 बार मंत्री, एक बार राज्यसभा सदस्य
और वर्तमान में लोकसभा का निर्वाचित सांसद है, वह बकरी-भैंस चोरी जैसे काम करेगा।