UP : अक्तूबर से शुरू होगी उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 5,623 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

0

उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 5,623 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अक्तूबर से शुरू होगी।

पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने बताया कि

पुलिस व पीएसी में सिपाहियों के 49,568 पदों के लिए जनवरी 2019 में हुई परीक्षा के परिणाम व

आगामी चरणों की कार्रवाई भी अक्तूबर में शुरू कर दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने 2011 में दरोगा के पदों पर हुई

सीधी भर्ती में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है।

बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।

इस भर्ती परीक्षा में कुछ अभ्यर्थी प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो सके थे

और कई चिकित्सा परीक्षा व चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन में फेल हो गए थे।

इस वजह से 607 पदों पर चयन नहीं हो सका था।

इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के 226 पद रिक्त रह गए थे।

Also read: पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के लिए सपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला

इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती परीक्षा के रिक्त 833 पदों को मेरिट के आधार पर

आरक्षण के प्रावधान को दृष्टिगत रखते हुए भरने के निर्देश दिए थे।

बोर्ड अनुसूचित जाति के 62 पदों पर उपयुक्त पात्र न मिलने से इन्हें नहीं भर सका।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More