यूपी: मेरठ-मुजफ्फरनगर रेल मार्ग चार घंटे ठप, कई ट्रेनें लेट
रविवार सुबह मेरठ- मुजफ्फरनगर रेल मार्ग तकरीबन चार घंटे तक ठप रहा।
सुबह 8.30 पर शताब्दी ने जैसे ही केंट स्टेशन से आगे क्रॉस किया।
यहां मंसूरपुर और खतौली के बीच फाल्ट आ गया।
इस बीच दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी को भी अचानक रोकना पड़ा।
इसके अलावा आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें इस रूट पर दो से तीन घंटे खड़ी रहीं।
कैराना विधायक नाहिद हसन की चौतरफा घेराबंदी, प्रशासन ने थाने में खंगाला काला चिट्ठा, धारा बढ़ाईजानकारी के अनुसार दिल्ली की तरफ जाने वाली ओएचई में अचानक फाल्ट आने से रेल मार्ग प्रभावित हो गया।
बताया गया कि रविवार सुबह अचानक ओवर हेड वायर ओएचई में फाल्ट हो गया।
इसी दौरान शताब्दी रास्ते में थी जिसे अचानक रोकना पड़ा,
हालांकि चालीस मिनट बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली की तरफ जाने वाली ओएचई में अचानक फाल्ट आने से रेल मार्ग प्रभावित हो गया।
बताया गया कि रविवार सुबह अचानक ओवर हेड वायर ओएचई में फाल्ट हो गया।
इसी दौरान शताब्दी रास्ते में थी जिसे अचानक रोकना पड़ा,
हालांकि चालीस मिनट बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
वहीं रूट पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण ओएचई में आई तकनीकी खराबी के चलते कंट्रोल रूम को तुरंत बता दिया गया।
ओएचई वेन को तत्काल मौके पर भेजा गया।
इंजीनियरों की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद फाल्ट ठीक किया।
इसके बाद दोपह साढे बाहर बजे रूट शुरू किया जा सका।
इस दौरान कई ट्रेनें अपने समय से लेट हो गईं।
Also read : ट्वीट : प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा