दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को किरायेदारों के लिए मीटर योजना का एलान किया।
यह एलान उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में किया और इसके अंत में एक सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी पर चुटकी ले डाली।
केजरीवाल जब अपनी प्रेस कांफ्रेंस कर लौट रहे थे तो जाते-जाते एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि मनोज तिवारी ने कहा है कि
घुसपैठिए पत्रकारों पर हमले के लिए जिम्मेदार हैं, इस कारण दिल्ली में एनआरसी लागू होना चाहिए।
इस पर आपका क्या कहना है?केजरीवाल ने हंसते हुए
कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो मनोज तिवारी वो पहले शख्स होंगे जिन्हें दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।
मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के एनआरसी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
‘मैं अरविंद केजरीवाल से ये पूछना चाहता हूं कि क्या वो ये कहना चाहते हैं कि एक शख्स जो पूर्वांचल से आकर यहां रह रहा है
Also read: अमिताभ बच्चन होगें सम्मानित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से