शिवपाल यादव: “हम बनाएंगे 2022 की यूपी-सरकार”
बाह क्षेत्र के खिलावली गांव में रामलीला के उद्घाटन के लिए पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने दावा किया कि
हम 2022 में यूपी में सरकार बनाएंगे।
खिलावली गांव में हर साल ब्रजधाम मंचीय रामलीला का आयोजन होता है।
मंगलवार को उद्घाटन के लिए पहुंचे शिवपाल सिंह यादव का आयोजन समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष राजू, कोषाध्यक्ष रामजीलाल कुशवाह आदि ने स्वागत किया।
Also read : योगी:सदन के विशेष सत्र में न आकर विपक्ष ने किया बापू का अपमान