बीच अचानक तेज धमाकों की आवाज से हर कोई दहल गया। धमाके इस कदर थे कि
लोगों का कलेजा तक हिल गया और लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए।
कोई बिजली गिरने के कयास लगा रहा था,
तो कोई पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में धमाके होने का।
हालांकि देर शाम तक भी इन धमाकों को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई।
गौरतलब है कि मंगलवार शाम आसमान में घनी काली घटाएं छाई हुई थी तथा
मौसम बारिश जैसा बना हुआ था।
कुछ देर तक हल्की बारिश शांत होने के बाद करीब पौैने सात बजे लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे कि इस बीच अचानक तेज धमाके हुए।
Also read : शिवपाल यादव: “हम बनाएंगे 2022 की यूपी-सरकार”