राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आयोजित विधानमंडल के विशेष सत्र में
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा पहुंचकर सबको चौंका दिया।
सदन में वह विरोधी दलों की सीट पर बैठे।
वहीं, बसपा के बायकॉट करने के बावजूद श्रावस्ती से विधायक असलम रायनी भी कार्यवाही में शामिल हुए।
इस बीच सरकार विशेष सत्र को 36 से बढ़ाकर 48 घंटे करने की तैयारी में है।
इसके अलावा बसपा विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह भी सत्र में शामिल होने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से इस संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए थे।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 36 घंटे चलने वाले विशेष सत्र में विधानसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष के सत्र में उपस्थित न होने पर कहा कि
मुझे आश्चर्य नहीं पर दुख जरूर हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में ये पहले से ही तय हो गया था
लेकिन फिर भी विपक्षी दलों ने बायकाट किया। इसका मुझे दुख है।
उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों ने सदन में अपने विचार रखे लेकिन विपक्ष इस मौके पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आया।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुर्गा बांग नहीं देगा तो क्या सुबह नहीं होगी।
Also read: यूपी :उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा यूपी में कम हुई गोहत्या, इसलिए खूब बरसे बादल
वहीं पशुधन राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है,