प्राइवेट ट्रेन तेजस : सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाई, लेट होने पर IRCTC हर्जाना देगा

0
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलने वाली आईआरसीटीसी की पहली प्राइवेट ट्रेन
तेजस एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है जिसका संचालन पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी करेगी।
शुक्रवार को तेजस से यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कैब-वे से एंट्री नहीं मिली
बल्कि उन्हें स्टेशन के मुख्य गेट से प्रवेश करना पड़ा।

इस मौके पर सीएम योगी ने तेजस में सफर करने वाले पहले यात्रियों को बधाई दी।

उन्होंने ने कहा कि ये देख की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। मुझे उम्मीद है कि
ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे
ताकि दूसरे शहरों को इस माध्यम से जोड़ा जा सके।

देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं।

इस स्पेशल ट्रेन की संख्या है 00501।
ट्रेन कानपुर व गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी
 जबकि ट्रेन नियमित रूप से छह अक्टूबर से चलनी शुरू होगी।

आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन की पहली यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कॉम्प्लीमेंट्री लंच दिया जाएगा।

साथ ही गिफ्ट भी दिए जाएंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव,
आईआरसीटीसी सीएमडी एमपी मल, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल,
आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव सहित कई रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।
शुक्रवार को उद्घाटन समारोह के चलते
लखनऊ जंक्शन पर चारबाग की ओर से जाने वाले यात्री कैब वे का इस्तेमाल नहीं कर सके।
कैब वे बंद दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। पैसेंजर जंक्शन के मुख्य गेट से प्रवेश कर सकते हैं।
साथ ही आलमबाग की ओर से आने वाले यात्री मवैया की ओर से कैबवे के रास्ते आरपीएफ
मालगोदाम चौकी के सामने गाड़ी पार्क कर प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकते हैं।
लेट हुई तो हर्जाना मिलेगा
आईआरसीटीसी ने ट्रेन की देरी पर रिफंड के लिए दो श्रेणियां तय की हैं।
अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है
तो प्रति यात्री 100 रुपये का रिफंड दिया जाएगा,
जबकि दो घंटे से ज्यादा की देरी पर 250 रुपये का रिफंड मिलेगा।
इस ट्रेन में तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है।
हालांकि, आईआरसीटीसी हर यात्री को
25 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और एक लाख रुपये का सामान खोने,
डकैती या चोरी हो जाने पर बीमा मुफ्त में दे रही है। अगली स्लाइड में जानते हैं
आप इसके लिए कैसे क्लेम कर सकते हैं।
तेजस एक्सप्रेस के फायदे
  • 5 मिनट पहले तक बुक करा सकेंगे टिकट
  • 25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पैसेंजरों को मिलेगा
  • 6 दिन हफ्ते में चलेगी ट्रेन, मंगलवार को रहेगी बंद
  • 60 दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन
  • 6.15 घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन
  • 50 चेयरकार व 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होंगी रिजर्व
 मिलेंगी ये सुविधाएं
  • सीसीटीवी कैमरों से लैस बोगियां
  • स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम
  • सेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजे
  • जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम
  • टी-कॉफी वेंडिंग मशीन
  • फ्री वाईफाई
कैटरिंग : लखनऊ से दिल्ली
  • सुबह 6.30 बजे पैसेंजरों को चाय व कुकीज खाने को दिए जाएंगे।
  • सुबह 8 बजे पैसेंजरों को हेवी ब्रेकफास्ट मिलेगा।
  • सुबह 11 बजे पैसेंजरों को चाय-कॉफी, जूस व हल्का अल्पाहार मिलेगा।
दिल्ली से लखनऊ
  • शाम 4 बजे के आसपास हाईटी यानी शाम की चाय नाश्ते के साथ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More