इटावा: कोचिंग जा रहे 12वीं के छात्र की फायरिंग कर हत्या

0
इटावा, । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बसरेहर इलाके में आज सुबह घर से कोचिंग के लिए निकले इंटरमीडिएट के छात्र की बाइक सवार युवक ने फायिंरग कर हत्या कर दी।

 

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बवाल करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
जानकारी के अनुसार बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम चकवा खुर्द निवासी उपेंद्र यादव (18) पुत्र जयराम सिंह लाला राम इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था।
गुरूवार सुबह कोचिंग पढऩे के लिए घर से साइकिल पर सवार होकर निकला था। घर से कुछ दूरी से ही  एक बाइक सवार युवक ने उसका पीछा किया और सूनसान जगह पर उसे रोक कर उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
जिसमें से तीन गोलियां उपेन्द्र को लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंच गये।
ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया और शव नहीं उठाने दिया। पुलिस ने लोगों को समझाया और हमलावर को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन देकर शान्त कराया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। 
भाई अनुरुद्ध यादव ने बताया कि छोटे भाई उपेंद्र ने भरथना स्थित कालेज से इंटरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा का फार्म भरा था।
वह बसरेहर कस्बा में नियमित कोचिंग के लिए सुबह निकलता था, उनकी किसी से रंजिश नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने हत्या का आरोप गांव के ही बॉबी यादव नाम शख्स पर लगाया है।
यह भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद के पक्षकार को धमकी भरा पत्र भेजने वाला अमेठी से गिरफ्तार
फिलहाल हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस पड़ताल में जुटी है। 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More