मेष राशि ARIES DAILY RASHIFAL –
मेष राशि – आज पुरे दिन मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा. कार्यो में सफलता मिलेगी व कार्यक्षेत्र में करियर के नए अवसर प्राप्त होंगे. इस समय आप नई चुनौतियों और अवसरों के लिए भी तैयार रहेंगे। जिसका अच्छा परिणाम मिलेगा. अटका हुआ पैसा पुनः वापस मिलने के योग है.
टिप ऑफ़ द डे – परिवार को समय दे.
आज आपका भाग्य – 3.8/5
वृषभ राशि TAURUS TODAY HOROSCOPE –
वृष राशि – भाग्य का साथ होने से आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरी परिवर्तन के इच्छुक जातको को विभिन्न अवसर प्राप्त हो सकते है। आपका प्यार या जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। दांपत्य जीवन में सुख -शान्ति के योग है। पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा.
टिप ऑफ़ द डे – खुद के लिए भी समय निकाले.
आज आपका भाग्य – 5/5
मिथुन राशि GEMINI TODAY HOROSCOPE –
मिथुन राशि – आज आप कई मामलों में काफी बहादुरी से काम लेंगे। निवेश के नजरिये से भी यह काफी अच्छा साबित होने की संभावना है. प्रेम संबंध मधुर बनेंगे व पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते है. वे लोग जो जॉब सर्च कर रहे है उन्हें नई नौकरी के अवसर मिलने के आसार हैं.
टिप ऑफ़ द डे – अनावश्यक खर्चो से दूरी बनाये.
आज आपका भाग्य – 4/5
कर्क राशि CANCER TODAY HOROSCOPE –
कर्क राशि – भाग्य का पूरा सहयोग मिलने से कार्यों में सफलता मिलेगी. करियर में तरक्की के अवसर मिलेंगे. छात्र वर्ग इस समय सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे. और मिल रहे बेहतरीन अवसरों को हाथ से ना जा दे. अपनी सेहत पर ध्यान दे.
टिप ऑफ़ द डे – आगे बढ़ने का प्रयास करें.
आज आपका भाग्य – 3.6/5
सिंह राशि LEO TODAY HOROSCOPE –
सिंह राशि – कई समय से रुके हुए कार्यों के पूरा होने पर मन में उत्साह रहेगा। धन लाभ प्राप्ति के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा. आज अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा करेंगे.
टिप ऑफ़ द डे – आर्थिक निवेश सोच – समझकर करें.
आज आपका भाग्य – 3.8/5
कन्या राशि VIRGO RASHIFAL TODAY –
कन्या राशि – वर्क प्लेस में आपके सहकर्मी और वरिष्ठ आपकी प्रतिभा को पहचानेंगे जिससे आपको सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। नई शुरुआत की तीव्रता आपको आगे बढ़ने का मौका प्रदान करेगी। अचानक आय वृद्धि के योग बन रहे है. साथ ही आपके काम की प्रशंसा होगी.
टिप ऑफ़ द डे – आय व्यय पर संतुलन बनाये रखे.
आज आपका भाग्य – 4/5
तुला राशि LIBRA TODAY HOROSCOPE –
तुला राशि- सौभाग्य का साथ मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते है. इस समय आपके मन में बहुत से विचार चल सकते हैं.छात्रों को इस समय थोड़ा प्रैक्टिकल बनने की भी आवश्यकता है। प्यार और नए रिश्ते बनाने के लिहाज से समय अच्छा रहेगा।
टिप ऑफ़ द डे – धैर्य से काम ले.
आज आपका भाग्य – 4.5/5
वृश्चिक राशि SCORPIO TODAY HOROSCOPE –
वृश्चिक राशि – आज कार्यस्थल पर आपको सफ़लता प्राप्ति का पूर्ण योग है। कार्यक्षेत्र में आपके कामों की प्रशंसा होगी। और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा, कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने का प्रयास करें। परिवार में माहौल अच्छा रहेगा.
टिप ऑफ़ द डे – खुद के लिए भी समय निकाले.
आज आपका भाग्य – 5/5
आरे कॉलोनी: 29 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, पुलिस पर सख्ती बरतने का आरोप
धनु राशि SAGITTARIUS TODAY HOROSCOPE –
धनु राशि – दिन प्रसन्नता रहेगी। स्टूडेंटन्स का शैक्षिक कार्यों में अच्छा प्रदर्शन रहेगा.. पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव या रोमांटिक डेट का प्लान कर सकते है. अचानक नयें स्रोतों से धन प्राप्त होगा. कार्यों में निरंतर मिल रही सफलता से दिन ख़ुशनुमा बना रहेगा.
टिप ऑफ़ द डे – लक्ष्य पर फोकस करे.
आज आपका भाग्य – 4/5
मकर राशि CAPRICORN TODAY HOROSCOPE
मकर राशि –आज आप अपने प्रयासों के साथ लंबित कार्यों को पूरा करेंगे। जीवन में आप अतिरिक्त शांति का अनुभव कर सकते है. पूर्व में बनाई गयी योजनाओ में सफलता के पूर्ण योग बन रहे है. पुरानी परेशानियां समाप्त होंगी. सेहत भी आज अच्छी रहेगी.
टिप ऑफ़ द डे – वाणी मे मधुरता बनाए रखें.
आज आपका भाग्य – 4.6/5
कुम्भ राशि AQUARIUS TODAY HOROSCOPE –
कुम्भ राशि – छात्र यदि इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम और करियर पर लगाए तो अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी.कार्यक्षेत्र में आप एक नया संभावित प्रोजेक्ट शुरू कर सकते है जो आपको आगे चलकर अच्छा लाभ प्रदान करेगा। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में साकारात्मक बदलाव आ सकते है.
टिप ऑफ़ द डे – आलस्य से दूर रहे.
आज आपका भाग्य – 3.8/5
मीन राशि PIECES TODAY HOROSCOPE –
मीन राशि – किस्मत मेहरबान होने से काफी समय से अटके हुए कार्य बनने लगेंगे. कार्यक्षेत्र में पूर्व में की गयी मेहनत अब जरूर रंग लाएगी. आपकी वित्तीय स्थिति स्थिर होगी और आप अच्छी प्रगति करेंगे। निजी रिश्तो में नजदीकी आएगी.. सेहत की दृष्टि से भी दिन अच्छा है.
टिप ऑफ़ द डे – गुस्से पर नियंत्रण रखें.
आज आपका भाग्य – 5/5