उत्तर प्रदेश(हरदोई) : वृद्ध मां को घर से निकाला,पुलिस ने किया केस दर्ज और हिरासत में लिया
उत्तर प्रदेश के हरदोई में वृद्ध मां को घर से निकालकर निराश्रित करना पुत्र के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए
सीनियर सिटीजन वेलफेयर अधिनियम 2007 की धारा 24 के तहत मामला दर्ज कर लिया है
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडेर के मजरा खेमपुर निवासी मोहिनी (70) पत्नी झब्बू गांव में झोपड़ी में रहती है।
किसी तरह इसकी जानकारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर को हुई तो
वह साथियों के साथ रविवार को मौके पर गए और वृद्धा की आर्थिक मदद के साथ ही खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया था।
पुलिस के इस कार्य से प्रेरणा लेकर कुछ और लोगों ने भी 51 हजार रुपये एकत्र कर वृद्धा को सौंप दिए।
पुलिस को पता चला कि मोहिनी के पुत्र रतिपाल ने उसे घर से निकाल दिया और
मानसिक रूप से बीमार भाई गट्टू को भी साथ में भेज दिया।
इसके चलते वृद्धा गट्टू के साथ किसी तरह जीवन गुजार रही है।
पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान सर्वेश मौर्या की तहरीर पर
सीनियर सिटीजन वेलफेयर अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करने के साथ ही
भारतीय दंड संहिता की धारा 491 के तहत भी रतिपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
also read :.राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की प्रत्याशी सुमन दिवाकर का पर्चा निरस्त,मामले की होगी जांच