केंद्र सरकार ‘job alert’: पांच साल तक हर महीने 70 से लेकर 80 हजार रुपये तक पाने का मौका
केंद्र सरकार आपको पांच साल तक हर महीने 70 से लेकर 80 हजार रुपये तक पाने का मौका दे रही है।
ये रुपये आपको फेलोशिप के तहत स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे।
इतना ही नहीं, केंद्र सरकार की ओर से आपको 2 लाख रुपये सालाना की रिसर्च ग्रांट (Research Grant) भी मिलेगी।
यह ग्रांट भी पांच साल तक दी जाएगी|
इस फेलोशिप के तहत अभ्यर्थियों को पहले और दूसरे साल 70 हजार रुपये प्रति माह,
तीसरे साल 75 हजार रुपये प्रति माह, चौथे और पांचवें साल 80 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
इसके अलावा पांच साल तक हर साल दो लाख रुपये की ग्रांट भी दी जाएगी।
यह सब अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF – Prime Minister’s Research Fellowship) के तहत मिलेगा।
इसके तहत दिसंबर 2019 की फेलोशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
कब कर सकते हैं आवेदन:
दिसंबर 2019 के पीएमआरएफ के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को बिना समय गंवाए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।
Also read :अयोध्या विवादित परिसर में नहीं मिली दीप जलाने की अनुमति