जम्मू-कश्मीर में शुरू हुई मोबाइल पोस्टपेड सेवा
कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल हो गई है।
इसको लेकर सरकार ने कहा था कि पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं शनिवार को शुरू की जानी थीं।
बता दें कि केंद्र द्वारा कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के बाद मोबाइल सेवा पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे।
जिससे घाटी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घाटी का व्यापारी वर्ग इससे काफी प्रभावित हुआ है।
घाटी के लोगों का कहना है सरकार के इस कदम से लोगों को काफी राहत मिलेगी,
खासकर व्यापारी और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को राहत मिली है।
बता दें कि केंद्र ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने की घोषणा के बाद 5 अगस्त से जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवाओं पर रोक लगा दी थी।
आपको बता दें कि सरकार ने दावा किया है कि आठ-दस थानों को छोड़कर घाटी के 99 फीसदी इलाके में लोगों की आवाजाही पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं।
समीक्षा के बाद ही चरणवार पाबंदियां हटाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि अब बिना किसी रुकावट के पर्यटक कश्मीर आ सकते हैं।
मोबाइल सेवा बहाल होने से पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों को भी सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि कारोबारियों से लेकर उद्योगपतियों को आतंकियों
और अलगाववादियों से डरने की जरूरत नहीं है।
सभी अपने रूटीन कामकाज शुरू करें।
Also read : केंद्र सरकार ‘job alert’: पांच साल तक हर महीने 70 से लेकर 80 हजार रुपये तक पाने का मौका