आयकर विभाग ने कथित अध्यात्मिक गुरु कल्कि भगवान से जुड़े समूह के 40 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए
500 करोड़ रुपये से ज्यादा के काले धन का पता लगाया है।
धार्मिक प्रवचन और बेहतर जीवन जीने के तरीके (वेलनेस कोर्स) सिखाने के नाम पर काला धन जमा करने वाले चेन्नई के एक समूह पर छापा मारा है।
वहां से अधिकारियों ने 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के काला धन का पता लगाया है। यह समूह भारत के साथ साथ दुनिया के कई देशों में निवेश किया है।
आयकर विभाग से यहां शुक्रवार को मिली सूचना के अनुसार बीते बुधवार से समूह के चेन्नई,
बेंगलुरू, हैदराबाद और वरदाइपलेम के करीब 40 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है।
इस समूह का संचालक धार्मिक नेता और उनका पुत्र है।
यह समूह कई जगह वेलनेस कोर्स चलाता है। जांच से पता चला कि इसके कर्मचारी विभिन्न आश्रमों में जो पैसे वसूलता था,
उसे हिसाब किताब में नहीं डालता था और उसका कहीं और निवेश कर दिया जाता था।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह फर्जीवाडा वर्ष 2014-15 से ही चल रहा है
और अभी तक करीब 409 करोड़ रुपये को इधर-उधर किया जा चुका है।
Also read : 19 अक्टूबर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal