अध्यात्मिक गुरु कल्कि भगवान के 40 ठिकानों पर छापेमारी ,500 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ती

0
आयकर विभाग ने कथित अध्यात्मिक गुरु कल्कि भगवान से जुड़े समूह के 40 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए
500 करोड़ रुपये से ज्यादा के काले धन का पता लगाया है।
धार्मिक प्रवचन और बेहतर जीवन जीने के तरीके (वेलनेस कोर्स) सिखाने के नाम पर काला धन जमा करने वाले चेन्नई के एक समूह पर छापा मारा है।
वहां से अधिकारियों ने 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के काला धन का पता लगाया है। यह समूह भारत के साथ साथ दुनिया के कई देशों में निवेश किया है।

आयकर विभाग से यहां शुक्रवार को मिली सूचना के अनुसार बीते बुधवार से समूह के चेन्नई,

बेंगलुरू, हैदराबाद और वरदाइपलेम के करीब 40 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है।
इस समूह का संचालक धार्मिक नेता और उनका पुत्र है।
यह समूह कई जगह वेलनेस कोर्स चलाता है। जांच से पता चला कि इसके कर्मचारी विभिन्न आश्रमों में जो पैसे वसूलता था,
उसे हिसाब किताब में नहीं डालता था और उसका कहीं और निवेश कर दिया जाता था।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह फर्जीवाडा वर्ष 2014-15 से ही चल रहा है
और अभी तक करीब 409 करोड़ रुपये को इधर-उधर किया जा चुका है।

Also read : 19 अक्टूबर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal

इन ठिकानों से अधिकारियों ने 43.9 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की है।
इसके अलावा आयकर विभाग को कई देशों की मुद्रा भी मिली है,
जिसका भारतीय मुद्रा में मूल्य 18 करोड़ रुपये के बराबर है।
इसके अलावा करीब 88 किलो के सोने के आभूषण भी मिले हैं
जिसका मूल्य 26 करोड़ रुपये आंका गया है।
वहीं 1271 कैरेट हीरे भी मिले हैं
जिसका मूल्य करीब पांच करोड़ रुपये आंका गया है।
छापे की कार्रवाई अभी भी चल रही है।
जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इस समूह ने अमेरिका, चीन, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात समेत कई देशों में निवेश किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More