कमलेश तिवारी हत्याकांड : परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग,नहीं आये तो उनकी पत्नी कर लेगीं आत्मदाह

0
हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में उबाल बढ़ता ही जा रहा है।
शुक्रवार को हुई हत्या के बाद शनिवार सुबह कमलेश के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग की है।
साथ ही कमलेश की पत्नी ने भी चेतावनी दी है।

Murder case

 कमलेश के परिजनों का कहना है कि शव का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे,
जब तक सीएम योगी आदित्यनाथ खुद आकर मुलाकात नहीं करते।
Murder case
इसके अलावा कमलेश तिवारी की पत्नी ने चेतावनी दी है।
उनका कहना है कि हमारी मांग नहीं मानी गई तो वो आत्मदाह कर लेंगी।
इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के घर पहुंचे थे।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कमलेश तिवारी के दरवाजे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस आक्रोश के चलते शर्मा तिवारी के परिवार से भी नहीं मिल पाए।

Murder case

दूसरी ओर कमलेश तिवारी की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है।
पूरी रात आईजी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की
और शनिवार को हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दो मौलाना गिरफ्तार किए गए।
जबकि गुजरात के सूरत से छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Murder case
आपको बता दें कि अनवारूल हक ने चार दिसंबर 2015 को बिजनौर में एसपी ऑफिस के सामने
एक प्रदर्शन के दौरान कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया था।
जबकि किरतपुर क्षेत्र के गांव भनेड़ा के मुफ्ती नईम कासमी ने भी कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को करोड़ों रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
Murder case आपको बता दें कि
लखनऊ के नाका के खुर्शीदबाग की तंग गलियों में रहने वाले हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (50) की शुक्रवार दोपहर दो बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी।
दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर कमलेश के घर की पहली मंजिल पर स्थित दफ्तर पहुंचे।
वहां उन्होंने पहले उनकी गर्दन पर गोली मारी।
 फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला रेत दिया।
हत्या की वारदात से अफसरों में हड़कंप मच गया। हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया।
हजारों लोग सड़क पर निकल आए और अमीनाबाद की बाजार बंद कराकर
पुलिस-प्रशासन व सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे।
अमीनाबाद में लोगों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ की तो पोस्टमार्टम हाउस तिराहा पर जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन व हंगामा किया।
तनाव के मद्देनजर इलाके में कई थानों की पुलिस फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है
कि किसी युवती की गैर मजहब में शादी को लेकर कुछ झगड़े की बात को लेकर तनातनी की बात सामने आ रही है।
Murder case
इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस को मौके से एक पिस्टल व एक खोखा बरामद हुआ है।

also read : अध्यात्मिक गुरु कल्कि भगवान के 40 ठिकानों पर छापेमारी ,500 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ती

इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भगवा कपड़े पहने दो संदिग्ध दिखे हैं
जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उधर, डीजीपी ओपी सिंह ने इस मामले में एसटीएफ को भी लगाया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More