वृद्ध महिला से क्रूरता मामला: हाईकोर्ट ने डीसी मंडी और एसपी से तलब की रिपोर्ट
सरकाघाट की गाहर पंचायत में वृद्ध महिला से क्रूरता का मामला हिमाचल हाईकोर्ट पहुंच गया है।
पूर्व उप महाधिवक्ता विनय शर्मा की शिकायत पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने कड़ा संज्ञान लिया है।
हाईकोर्ट ने एसपी और डीसी मंडी से एक सप्ताह में पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
शिकायत में कहा गया है कि इससे पहले भी महिला पर पांच बार हमले हो चुके हैं।
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि जांच और पीड़िता की मदद में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए।
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने निर्देश मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट समय पर हाईकोर्ट को सौंप दी जाएगी।
also read: एक और बड़ी चूक की पुलिस ने वृद्धा से क्रूरता मामले के बाद, पूरा मामला पढ़ें
मामला :
नौ नवंबर को सरकाघाट की गाहर पंचायत में ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग महिला पर जादूटोना करने और डायन होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।