खड्डा जनपद के 58 गांवों का डाटा पीएमएवाइजी की वेबसाइट पर प्रदर्शित न होने का मुद्दा बीजेपी सांसद ने ग्रामीण विकास मंत्री के सामने उठाया
कुशीनगर। खड्डा जनपद के 58 गांवों का डाटा पीएमएवाइजी की वेबसाइट पर प्रदर्शित न होने का मुद्दा
सांसद विजय कुमार दूबे ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री
नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष उठाकर समाधान कराने की मांग की।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि वेबसाइट पर ग्राम पंचायतों का डाटा
प्रदर्शित होने से वहां के लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से महरूम हैं।
इसके लिए जिला प्रशासन कई बार पत्राचार कर चुका है, इसके बावजूद सुधार नहीं कराया रहा।
खड्डा विकास खंड के बिदवालिया, मंसाछपरा, जिदाछपरा, शिवपुर, मलहिया, रामनगर, मठिया बुजुर्ग,
पड़रही, चमरडीहा, धनौजी आबादकारी, कुनेलीपट्टी,
नरकूछपरा के अलावा नेबुआ नौरंगिया, रामकोला, कप्तानगंज, हाटा,