खड्डा जनपद के 58 गांवों का डाटा पीएमएवाइजी की वेबसाइट पर प्रदर्शित न होने का मुद्दा बीजेपी सांसद ने ग्रामीण विकास मंत्री के सामने उठाया

0
कुशीनगर। खड्डा जनपद के 58 गांवों का डाटा पीएमएवाइजी की वेबसाइट पर प्रदर्शित न होने का मुद्दा
सांसद विजय कुमार दूबे ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री
नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष उठाकर समाधान कराने की मांग की।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि वेबसाइट पर ग्राम पंचायतों का डाटा
प्रदर्शित होने से वहां के लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से महरूम हैं।
इसके लिए जिला प्रशासन कई बार पत्राचार कर चुका है, इसके बावजूद सुधार नहीं कराया रहा।

खड्डा जनपद

खड्डा विकास खंड के बिदवालिया, मंसाछपरा, जिदाछपरा, शिवपुर, मलहिया, रामनगर, मठिया बुजुर्ग,
पड़रही, चमरडीहा, धनौजी आबादकारी, कुनेलीपट्टी,
नरकूछपरा के अलावा नेबुआ नौरंगिया, रामकोला, कप्तानगंज, हाटा,

 

तमकुही, सुकरौली, मोतीचक आदि विकास खंडों के कुल
58 गांवों का डाटा पीएमएवाइजी की वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री से शीघ्र इन गांवों का डाटा पीएमएवाइजी की
वेबसाइट पर प्रदर्शित कराने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की।
देवरिया: सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर ने राजस्व निरीक्षक भटनी को कार्य शिथिलता के लिये लगाई कडी फटकार
सरहद की निगरानी करते हुए आगरा के हवलदार संतोष सिंह शहीद, परिवार में शोक
विपक्षी सांसदो के ‘तानाशाही बंद करो, बंद करो’ के नारों के साथ राज्यसभा स्थगित हुई
कानपुर: पुलिस और किसानों के बीच पथराव, लाठीचार्ज, आंसू गैस गोले, ट्रांसगंगा सिटी बनी युद्ध का मैदान

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More