कुशीनगर: रामकोला के चिकित्साधिकारी के घर लाखों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

0
कुशीनगर। रामकोला बीती मंगलवार की रात्रि रूपनगर रामकोला वार्ड नम्बर 3 निवासी चिकित्सा अधिकारी शिवाजी राव के घर
चोरों ने भीषण चोरी कर करीब दस लाख के समान समेत नगदी 5 लाख 90 हजार चुरा कर भागने सफल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर शिवाजी राव मंगलवार की रात्रि सपरिवार अपने भाई की लड़की की शादी में गोरखपुर गए थे।
बुधवार के सुबह करीब 9:00 बजे घर वापस लौटे और मुख्य द्वार का ताला खोलकर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि

रामकोला के

सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए थे एवं सामान बिखरे हुए थे जिसमें सभी किमती कपड़े व
सोने चांदी के जेवरात चोर चुराकर फरार होने में सफल रहे घटना की सनसनी पूरे रामकोला में फैल गई।
जिसके बाद ग्रामीण की जमावड़ा लगनी शुरू हो गई सूचना पाकर मुकामी पुलिस व क्षेत्राधिकारी मय डॉग स्क्वायड
मौके पर पहुंचे घंटों डॉग स्क्वायड के सहारे चोरों की खोजबीन चलती रहेगी पर कहीं से कोई सुराग नहीं लग पाया।
इस घटना से उपनगर के लोग वह अगल-बगल के ग्रामीण सहमे हुए हैं
वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि शीघ्र ही इस घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
इस तरह की छोटी बड़ी अनित करो चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।
पुलिस प्रशासन पर्दाफाश करने की दावा करती है पर मामला कुछ ही दिनों बाद
ठंडे बस्ते में पड़ जाता है जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है अब
देखना यह है कि इस चोरी की घटना का पर्दाफाश पुलिस प्रशासन करती है या
अन्य वारदात के जैसा केवल पर्दाफाश करने का दावा करती है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More