कुशीनगर: बैंक प्रबंधको के साथ पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कुशीनगर। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में जनपद के समस्त बैंकों के प्रबंधको,
ग्राहक सेवा केन्द्रो के प्रतिनिधियों के साथ सुरक्षा की समीक्षा हेतु गोष्ठी की गयी
जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने किया।
बैठक में जनपद के समस्त बैंक,एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे,सुरक्षा के संबंध मे जानकारी ली गयी,
तथा आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक के तरफ से दिये गये।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी सदर,
प्रतिसार निरीक्षक,पीआरओ व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
2कुशीनगर विशुनपुरा दुदही में समूह बनाने के नाम पर 6.50 लाख रुपये लेकर कंपनी फ़रार
कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही ब्लॉक के समीप संचिलत हो रहे जयपुर की
माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट कंपनी,ने ग्रामीण महिलाओं से समूह बनाने व उनका फ़ायदा कराने के नाम पर,
लगभग 650 महिलाओं से 1014 रूपये जमा कराई, जहाँ महिलाओं ने भरोसा कर अपनी जमापूंजी लगाई
वही अब इस कंपनी का ऑफिस गुरुवार को बंद देख, कंपनी की फ़रार होने की सूचना पर,
जमाकर्ता महिलाओं और उनके परिजन हजारों की संख्या इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया।
वही इस प्रकरण पर पीड़ित लोंगो के तरफ से थाने में तहरीर सौप कार्यवाही की मांग की गई है।
कुशीनगर: पडरौना परिसर में रोजगार मेला में 38 में से 34 अभ्यर्थियों का हुआ चयन