प्रतियोगी परीक्षाओं के निशुल्क तैयारी के लिए सृजन 50 कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

0
देवरिया। प्रतियोगी परीक्षाओं के निशुल्क तैयारी के लिए डिस्ट्रिक्ट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड द्वारा संचालित
सृजन 50 कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रशासन के यह प्रयास जिलाधिकारी के नई पहल से शुरू की गई है।
जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ जिलाधिकारी अमित किशोर एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया ।
इसके द्वारा अब देवरिया के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी तैयारी कर सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

सृजन 50

राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित इस शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए
जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि जनपद में इस तरह के तैयारी कोर्स के लिए कमी महसूस की जा रही थी।
यहां के युवा दूरदराज स्थानों पर कोचिंग/कोर्स तैयारी के लिए भागदौड़ करते थे इसके दृष्टिगत जनपद में सृजन 50 संचालित की गई है।
इसमें युवाओं को निशुल्क कोचिंग दिलाई जाएगी। उन्होंने उपस्थित युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सोच सकारात्मक रखें और बड़े लक्ष्य रखें और
उसे प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहें सफलता अवश्य ही मिलेगी उन्होंने यह भी कहा कि इसका प्रथम बैच 50 युवाओं से शुरू होगी तथा कई बैच भी इसके लिए चलाए जाएंगे ।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आई0आर0एस0 अष्टानंद पाठक ने कहा कि
सपने बड़े देखें लक्ष्य बड़े रखें सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाने का विचार रखें और
सफलता अवश्य ही मिलेगी सोच से ही सफलता की शुरुआत होती है जहां तक सफलता के लिए सोचते हैं।
वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत दूरदृष्टि रखें तथा अपने सपने को साकार करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति रखें ।
उन्होंने इस जनपद में सृजन 50 कार्यक्रम की शुरुआत की सराहना की ।
पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने संबोधन में युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि
कोशिश करेंगे तो अवश्य ही अपने लक्ष्य हासिल करने में कामयाब होंगे सोच व
विचारों को हमेशा रचनात्मक रखें और लगन से तैयारी करें ।
आयोजित कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने भी संबोधित करते हुए तैयारियों के टिप्स बताएं।
मुख्य राजस्व अधिकारी रामसहाय यादव अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह सी0एम0ओ0 डॉ0 डी0वी0 शाही, क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र,
नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह मनोज त्रिपाठी , के0 बसर,दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ महेंद्र त्रिपाठी इलेक्ट्रॉनिक चैनल से
उमा शंकर भट्ट विभिन्न धर्मों के यथा रामानुजाचार्य अहमद रजा फादर राय दामोदर ग्रन्थी,
आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । संचालन मंजू पांडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल, रुद्रपुर एस0डी0एम0 गजेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी
वरुण मिश्रा, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं युवा व समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, अल्पसंख्यक
कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 पी0के0 शर्मा अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More