अखिल भारतीय मंडल उपाध्यक्ष मनोज ने कहा कि भारत में मंहगाई चरम सीमा पर है

0
कुशीनगर ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष मनोज मोदनवाल की अध्यक्षता में
पडरौना नगर के केन यूनियन परिसर में आयोजित रही बैठक के दौरान
संगठन को मजबूत बनाने को जोर दिया गया।
साथ ही व्यापारी नेता मनोज मोदनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि
वर्तमान समय में महंगाई चरम सीमा पर है। कृषि यंत्रों के दाम आसमान छू रहे हैं।

मंहगाई

वही चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया पड़ा हुआ है।
सरकार ने गन्ने का मूल्य किसानों को नहीं बढ़ाया हैं।
महंगाई की वजह से उनका लागत भी निकालना भी मुश्किल हो गया है।
कप्तानगंज चीनी मिल गन्ना मूल्य भुगतान नहीं दिए जाने से
तमाम किसानों के लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है।
जबकि जनपद की सभी चीनी मिलों ने गन्ने मूल्य का भुगतान पूरा कर दिया है,
लेकिन कप्तानगंज चीनी मिल की मनमानी रवैया से वह किसानों का भुगतान नहीं कर रही है।
जिससे किसानों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने आगे का अधिक आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है ।
किसान खेतों में खरपतवार घास फूस जलाते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा
पराली जलाने के नाम पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि समस्याओं का निराकरण अगर जल्द नहीं हुआ तो
संगठन आंदोलन के डगर पर चलने से परहेज नहीं कर सकेगा।
जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
बैठक का संचालन विष्णु प्रताप सिंह ने किया।
इस मौके पर वीरेंद्र ओझा, कृपाल चौधरी, सतीश सिंह विनोद शर्मा राजेश्वर पाठक,
गोरख पटेल, उमेश चंद्र सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, राजाराम चौधरी,
रामू सिंह, राम अवध सिंह, सुरेन्द्र राय सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
2 कुशीनगर: पन्द्रह दिन के बाद लिखित आश्वाशन के बाद धरना समाप्त, रामाधार को एक डिसमिल जमींन देकर किया जाएगा काबिज।
कुशीनगर। रामकोला सोमवार को यन यच आई एवं यस डी एम के द्वरा बैनामे की एक डिसमिल जमीन
हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी जबरन बेदखल करने के बाद हुए
धरना मंगलवार को 5:30 बजे उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार व
ए एस पी गौरव बंसवाल के द्वरा लिखित घोसणा के बाद कि
15 दिवश में रामाधार को उसकी एक डियामिल जमीं पैमाइस कर देकर उसपर काबिज करा दिया जाएगा।
तब कोई भी पक्ष किसी प्रकार का निर्माण नहीं करेगा यथा स्थित बानी रहेगी।
बेदखल जमीं पर ही पूर्व सांसद बालेस्वर यादव, यम यल सी राम अवध यादव,
बसपा नेता विजेंद्रपाल उर्फ़ बबलू यादव, मण्डल क्वादिनेटर सुरेश चन्द भर्ती,
पूर्व विधयक पूर्णमासी देहाती, ए के बादल, हरी यादव, बाबु लाल यादव, घनश्याम यादव,
जनार्धन यादव ,जोगेंद्र यादव,काशी नरेश सिंह,रामनिवश यादव,श्रीनिवास यादव,
रूपेंद्र यादव,गिरजेश यादव,भारत यादव ,सुरेंद्र यादव,विनोद यादव,मौजूद रहे।और धरना समाप्ति की घोषणा की।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More