बुलंदशहर: 5 मिनट के लिए गुल हुई बिजली तो डीएम ने जेई को करा दिया गिरफ्तार, 77 जूनियर इंजीनियरों ने विरोध में दिया इस्तीफा

0
बुलंदशहर। अफसरों के साथ बैठक के दौरान पांच मिनट के लिए बिजली कटने पर डीएम रविंद्र कुमार ने एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को गिरफ्तार करवा दिया। आरोप है कि, नगर कोतवाल ने जेई को बहाने से थाने में बुलाया,
फिर उन्हें हवालात में बंद कर दिया। यह भी आरोप है कि, जेई के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। इस घटना के विरोध में 77 जेई ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के बैनर तले डीएम के विरोध में कर्मी धरने पर बैठ गए।

बुलंदशहर

दरअसल, बीते शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र अफसरों के साथ विकास कार्यों की बैठक कर रहे थे। तभी पांच मिनट के लिए बिजली गुल हो गई। जिस पर नाराजगी जताते हुए
डीएम ने नगर कोतवाली इंचार्ज अरुणा राय को जूनियर इंजीनियर श्रीराम को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। आरोप है कि, अरुणा राय ने जेई को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया।
इस बात की भनक जैसे ही अन्य इंजीनियरों को लगी वे कोतवाली पहुंच गए। प्रदर्शन के बाद जेई केो रिहा किया गया। यूनियन के महासचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि
इस अमर्यादित व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा। 77 जेई ने मुख्य अभियंता वितरण आरपीएस तोमर को इस्तीफा सौंप दिया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More