देवरिया: प्रमुख सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

0
देवरिया। जनपद के नोडल अधिकारी एवं नागरिक सुरक्षा राजनैतिक पेंशन के प्रमुख सचिव राजन शुक्ला ने विकास भवन के गांधी सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान
अधिकारियों को संचालित योजनाओं की शतप्रतिशत आपूर्ति पात्र जनो तक पहुंचाए जाने एवं निर्माण कार्यो को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जन सुविधा व जनहित के कार्यों वे किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरते। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने खनन कार्य के प्रगति कार्यों के जायजे में निर्देश दिया कि अवैध खनन किसी भी दशा में न हो,

देवरिया

इसके लिए परिवहन खनन व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। उन्होंने अपराध नियंत्रण हेतु ऐसे प्रकरणों में लंबित विवेचना व अभियोजन कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराये तथा
गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो इसके लिए पुलिस एवं अभियोजन विभाग को कार्य करने को कहा। स्थाई एवं अस्थाई गौ सेवा केंद्रों का भी निर्माण कार्य को
समयबद्धता के साथ पूर्ण कराए जाने को कहा। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी का गोल्डन कार्ड बनाए जाने को निर्देश दिया। राशन कार्डों का आधार से फिडिंग शतप्रतिशत कराए जाने का निर्देश दिया।
जिला पंचायत राज अधिकारी को लक्ष्य अनुरुप शौचालय बनाने, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अवशेष आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने को कहा।
उन्होंने एन0आर0एल0एम0 के तहत महिलाओं का समूह गठन सुनिश्चित कराए जाने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना छात्रवृति योजना, किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने नलकूप विभाग की टूटी नालियों को मनरेगा से बनाए जाने तथा नलकूप विभाग की डिमांड एरिया की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी को किए जाने को कहा।
उन्होंने राजस्व वादों का निस्तारण दायरा से अधिक हर हाल में होना चाहिए इस पर बल दिया ।
श्री शुक्ला 50 लाख से अधिक कार्य परियोजनाओं जिसमें रिवाइज एस्टीमेट भेजे गए हैं, उसका अनुश्रवण जिलाधिकारी को किए जाने को कहा।
साथ ही किसान सम्मान योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। फसल बीमा में और प्रभावी तरीके से कार्य किए जाने को कहा। साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक को ओ0डी0ओ0पी0 योजना सहित उद्योग विभाग की स्वचालित रोजगार योजनाओं में सक्रियता से कार्य करने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी अमित किशोर प्रमुख सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु उन्हें आश्वस्त किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ0 श्रीपति मिश्र,
मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पाजी0एन0, ए0डी0एम0 एफ0आर0 उमेश कुमार मंगला, ए0डी0एम0 प्रशासन राकेश कुमार पटेल, सी0एम0ओ0 डॉ0 डी0वी0 शाही सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
भगवान उपाध्याय, देवरिया ब्यूरो

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More