पूर्व विधायक गंगा सिंह SC-ST कानून को लेकर अनशन पर बैठे
हरदोई, । अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने शुक्रवार से बेमियादी अनशन शुरू कर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह उनका हौंसला बढ़ाने आए और कहा कि
केंद्र सरकार ने एससी-एसटी कानून में संशोधन कर सवर्ण समाज को नई मुसीबत में डाल दिया है। सवर्ण समाज के लोग भयभीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही नहीं अन्य पार्टियों के नेताओं द्वारा एससी-एसटी संशोधन का समर्थन किया जाता है तो
आगामी लोकसभा चुनाव में सवर्ण समाज ऐसे नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण की जरूरत क्या है, इससे समाज में विघटन होगा। सवर्ण समाज उपेक्षित होगा। आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए और इसे आर्थिक आधार पर लागू किया जाए।
हरदोई कलेक्ट्रेट में परिषद के धरने को संबोधित करते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा कि वह पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान के नेतृत्व में चल रहे धरने को धार देने आए है।
उन्होंने बेमियादी अनशन शुरू किया है। यह आंदोलन को प्रदेश भर में चलाया जाएगा। अगर केंद्र सरकार कानून में किए गए संशोधन को वापस नहीं लेती है तो दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उग्र भीड़ ने चौकी इंचार्ज को दौड़ाकर पीटा,सर्विस रिवाल्वर निकालकर बचाई अपनी जान
-
प्रदेश भर में चलेगा आंदोलन
-
जंतर-मंतर पर होगा प्रदर्शन
-
आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए
-
आरक्षण आर्थिक आधार पर हो
-
कानून में संशोधन वापस हो