यूपी : शराब के दाम बढ़ेंगे, 20 प्रतिशत तक बढ़ी दुकानों की लाइसेंस फीस
योगी कैबिनेट ने वित्तीय सत्र 2020-21 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस फीस में 10 से 20 फीसदी तक की वृद्धि की गई है।
इससे शराब के दाम में बढ़ोतरी की संभावना है।
नई नीति में बीयर की दुकानों पर वाइन भी उपलब्ध रहेगी।
प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि देसी शराब की दुकान की बेसिक लाइसेंस फीस में 2019-20 के मुकाबले 10 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है।
वहीं, विदेशी शराब की फुटकर बिक्री की दुकानों एवं मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस 20 फीसदी,
जबकि बीयर की दुकानों की लाइसेंस फीस में 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।
अगले सत्र के लिए देसी शराब के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करते हुए 222 के स्थान पर 226 रुपये निर्धारित की गई है।
हालांकि भूसरेड्डी का कहना है कि लाइसेंस फीस बढ़ने से शराब के दाम पर अधिक असर नहीं पडे़गा,
क्योंकि केवल बेसिक लाइसेंस फीस बढ़ाई गई है।
ऑनलाइन होगा शराब की दुकानों का आवंटन
नई आबकारी नीति में व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन लेन-देन पर जोर दिया गया है।