भारत ने दूसरा टी-20 भी जीता
गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय टीम ने देश को जीत का तोहफा दिया है। ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 15 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हरा दिया है।
भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी में राहुल और श्रेयस ने शानदार पारी खेली और भारत की झोली में जीत डाल दी।
राहुल ने अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया और मैच में नाबाद रहे वहीं श्रेयस ने 44 रनों की पारी खेली।
रविवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने पहले तेज शुरुआत की लेकिन बाद में जडेजा, बुमराह और शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने रन नहीं बना पाए।
भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 132 रन पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 33, कोलिन मुनरो (26) और टिम सीफर्ट ने नाबाद 26 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए।
03:17 PM, 26-JAN-2020
राहुल का लगातार दूसरा अर्धशतक
02:58 PM, 26-JAN-2020
राहुल और श्रेयस क्रीज पर
02:40 PM, 26-JAN-2020
विराट कोहली सस्ते में आउट
साउदी का एक और किफायती ओवर, उन्होंने इस ओवर में एक रन के साथ एक विकेट भी लिए। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर: 40/2, केएल राहुल (20) और श्रेयस अय्यर (1)
02:17 PM, 26-JAN-2020
पहले ही ओवर में रोहित आउट
01:58 PM, 26-JAN-2020
भारत को 133 रन का लक्ष्य
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 33, कोलिन मुनरो (26) और टिम सीफर्ट ने नाबाद 33 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए।
बुमराह का किफायती ओवर
01:26 PM, 26-JAN-2020
जडेजा ने दिलाई दूसरी सफलता, विलियमसन आउट
01:19 PM, 26-JAN-2020
ग्रैंडहोम हुए जडेजा का शिकार
01:08 PM, 26-JAN-2020
भारत को मिली दूसरी सफलता
9वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दूबे ने मुनरो को आउट किया। कोहली ने शानदार कैच लपका। मुनरो 26 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड का स्कोर- 73/2, ग्रैंडहोम 3, विलियमसन-9
12:56 PM, 26-JAN-2020
न्यूजीलैंड को पहला झटका
छठे ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ने गप्टिल को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। गप्टिल 33 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड का स्कोर- 57/1, मनरो 33, विलियमसन-1
12:47 PM, 26-JAN-2020
पहली बार स्पिनर
पांचवे ओवर में विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए बुलाया। पहली ही गेंद पर मनरो ने चौका लगाया। ओवर से आए सात रन। न्यूजीलैंड का स्कोर- 39/0, मनरो 13, गप्टिल 25
12:28 PM, 26-JAN-2020
पहला ओवर
शार्दुल के पहले ओवर में ही गप्टिल ने धमाकेदार शुरुआत की। दो छक्के लगाए। ओवर में आए 13 रन। न्यूजीलैंड का स्कोर- 13/0, मनरो 0, गप्टिल-12
12:20 PM, 26-JAN-2020
गप्टिल-मनरो ने की कीवी पारी की शुरुआत
मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो ने दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत की है। भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
12:12 PM, 26-JAN-2020
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (कप्तान) , मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन मनरो, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट , हामिश बेनेट, ईश सोढी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर
12:04 PM, 26-JAN-2020
पिच रिपोर्ट
ईडन पार्क की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन रही है। गेंदबाजों को उछाल जरूर मिलता है, लेकिन बल्लेबाजों को इससे कुछ खास दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। पहले मुकाबले में यहां जमकर रन बने थे। इस मैच में चौके-छक्के की बरसात देखने को मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
11:55 AM, 26-JAN-2020
आज की टीम
भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के साथ ही दूसरे मुकाबले में उतरी है। ऋषभ पंत को एक बार फिर से मौका नहीं मिला है। केएल राहुल ही विकेकीपिंग की भूमिका निभाएंगे।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर