अखिलेश यादव ने किया ट्वीट- ” आज दिल्लीवासियों ने पूरी तरह भाजपा को नकारा, कल पूरा देश नकारेगा “
दिल्ली में शनिवार को हुए मतदान के बाद तमाम सर्वे एग्जिट पोल्स के जरिए संभावित नतीजे बताने की कोशिश में लगे हुए हैं।
इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दिल्ली के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने ट्वीट किया कि एग्जिट पोल के आंकड़े ये संकेत दे रहे हैं कि
भाजपा की नफरत भरी नकारात्मक राजनीति को दिल्लीवासियों ने पूरी तरह नकार दिया है और कल पूरा देश नकारेगा।
एग्ज़िट पोल के आँकड़े ये संकेत दे रहे हैं कि भाजपा की नफ़रत भरी नकारात्मक राजनीति को आज दिल्लीवासियों ने पूरी तरह नकार दिया है और कल पूरा देश नकारेगा.
ये है ‘नये परिपक्व व युवा भारत’ का संदेश कि जो भी देश की तरक़्क़ी, लोगों की भलाई और अमन-चैन का काम करेगा जनता उसी को चुनेगी.— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 8, 2020
उन्होंने लिखा कि ये चुनाव ‘नए, परिपक्व व युवा भारत’ का संदेश है कि जो भी देश की तरक्की,
लोगों की भलाई और अमन-चैन का काम करेगा जनता उसी को चुनेगी।
बता दें कि शनिवार शाम से ही कई सर्वे रिपोर्ट जारी हो रहे हैं,
जिनके अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है,
जबकि भारतीय जनता पार्टी की सीटों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं सर्वे बताते हैं कि कांग्रेस पिछली बार की तरह ही बुरी स्थिती में रहेगी