ब्यूटी टिप्स : आइब्रो घनी करने के घरेलू उपाय 

0

आइब्रो घनी करने के घरेलू उपाय

कहा जाता है की आइब्रो से ही हमारे चेहरे की ख़ूबसूरती का पता चलता है.
आजकल अधिकतर लोग घनी और मोटी आइब्रो चाहते है.
अच्छी आइब्रो न सिर्फ आपके लुक्स को सुन्दर बनाती है
आपके व्यक्तित्व की परिचायक भी होती हैं।
आईब्रो को घना और सही शेप देने के बाद चेहरे का आकर्षण बढ़ाया जा सकता है।
आज हम आपको पतली आइब्रो को मोटा, घना, काला बनाने के कुछ घरेलु आसान उपाय बताएँगे
जो आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने और सुन्दर आइब्रो पाने में आपके लिए मददगार हो सकते है.

घनी आइब्रो के लिए दूध 

दूध आईब्रो को घना बनाने का बेहद असरदार फॉर्मूला है।
दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन और विटामिन बालों को जड़ों से पोषण देता है
जिससे बाल ग्रो करने लगते है।
रात को सोने से पहले कॉटन बॉल की सहायता से दूध को आईब्रो पर लगाए कुछ ही दिनों में आपकी आईब्रो घनी और मजबूत होने लगेंगी.

घनी आइब्रो के लिए नारियल तेल 

नारियल तेल बालों की ग्रोथ के लिए कारगर घरेलु उपाय है मोटी और काली आईब्रो पाने के लिए रात को सोने से पहले आईब्रो पर नारियल तेल लगाए
कुछ हफ़्तों तक नियमित इस्तेमाल से आपकी आईब्रो घनी और काली होने लगेंगी.

घनी आइब्रो के लिए प्याज का रस 

प्याज का रस आईब्रो की ग्रोथ में बहुत ही फायदेमंद होता है।
प्याज को अच्छी तरह से मैश कर रस निकाल ले और इस रस को आईब्रो पर लगाएं।
इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है
और आईब्रो में नए बाल आने लगते है नियमित रूप से इसका इसेमाल करने पर जल्द ही मोटी आईब्रो पायी जा सकती है.

घनी आइब्रो के लिए जैतून का तेल 

जैतून के तेल में विटामिन ई पाया जाता है जो बालों को घना और मजबूत बनाता हैं।
जैतून के तेल में शहद मिलाकर पेस्ट बनाकर इससे कुछ देर आइब्रोज की मसाज करें
और फिर पानी से धो ले।
आइब्रो को काला और घना बनाने का ये सरल घरेलु तरीका है.

घनी आइब्रो के लिए कैस्टर आयल

कैस्टर आयल आइब्रो की ग्रोथ बढाकर उन्हें जल्दी घना बनाता है
कॉटन की मदद से आईब्रोस पर  कैस्टर ऑयल लगाए
और फिर उंगुलियों की सहायता से धीरे-धीरे आइब्रो की मसाज करें कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें।

घनी आइब्रो के लिए मेथी दाना 

आइब्रो को घना करने के लिए मेथी दाने को भिगोकर इसका पेस्ट तैयार कर इसमें एक से दो बूंदे नारियल तेल की डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर पेस्ट बना लें।
अब इसे रात को सोने से पहले आइब्रो पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
कुछ हफ्तों तक इस्तेमाल के बाद ये घरेलु उपाय पतली आई ब्रोस को घना और काला बना देगा.
Also read : पंजाब : भाखड़ा नहर में गिरी कार से भाई-बहन की हुई मौत, चालक ने तैर कर बचाई अपनी जान,

घनी आइब्रो के लिए निम्बू 

1 नींबू को काटकर इसे कुछ देर तक हलके हाथो से अपनी भोहौं पर रगडें और कुछ बाद गुनगुने पानी से धो लें।
ये घरेलु तरीका न सिर्फ आईब्रो को घना बनाता है बल्कि उन्हें काला और मजबूत भी बनता है.

घनी आइब्रो के लिए सही डाइट ले

अगर आप मोटी आइब्रो पाना चाहते है तो अपने खाने मे हैल्दी डाइट शामिल करें।
विटामिन ए, सी, ई, आयरन, ओमेगा 3 और प्रोटीन से भरपूर चीजे अधिक सेवन करे
क्योकि ये सभी प्रोटीन और विटामिन्स आइब्रो का घना बनाने का काम करते हैं।

घनी आइब्रो के लिए गुनगुना पानी 

आईब्रो को घना बनाने के लिए कॉटन बॉल को गुनगुने पानी में भिगोकर भौंहों पर लगाएं
और कुछ देर  तक हलके हाथों से भौंहों पर मालिश करें।
ऐसा करने पर भौंहों की त्वचा पर रक्त संचार तेज होगा और आईब्रो घनी  होने लगेंगी.

घनी आइब्रो के लिए नारियल तेल व नीबू के छिलके 

नारियल के तेल में निम्बू के छिलको का पेस्ट बनकरछी तरह से मिला ले
और कुछ घंटो के लिए इसे ठंडी जगह पर रख दें
अब इस पेस्ट को रात भर के लिए आईब्रो पर लगाकर रख ले
सुबह इसे पानी से साफ़ कर ले ये घरेलू नुस्खा आईब्रो को घना बनाने का अचूक उपाय है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More