कन्नौज : मोबाइल में आया धमकी भरा भाजपा नेता का मैसेज, अखिलेश बोले जान को खतरा

0
कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के महिला सम्मेलन में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे।
यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक भाजपा नेता ने उन्हें फोन और मैसेज करके जान से मारने की धमकी दी है।
उनकी जान को खतरा है।
धमकी का मैसेज मोबाइल में सेव है।

Akhilesh yadav

अखिलेश बोले कि इस बाबत एक दो दिन में लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।
इस दौरा न अखिलेश इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने मंच की सुरक्षा में तैनात तालग्राम इंस्पेक्टर राजा दिनेश सिंह को जमकर फटकार लगा दी।
पूछा कि आखिर उनके रहते भाजपा का आदमी यहां तक कैसे पहुंच गया।

Akhilesh yadav

उन्होंने युवक से जान का खतरा भी बताया।
कहा कि युवक बैग टांगे था उसमें क्या था
किसे क्या मालूम, उसका बैग चेक होना चाहिए।
अखिलेश यहीं नहीं रुके, तालग्राम इंस्पेक्टर को चेतावनी दी कि जब तक वह उस युवक का नाम
और पता नहीं बता देते तब तक वह कहीं नहीं जाएं।

Kannauj,akhilesh yadav

भाषण समाप्त होने पर अखिलेश ने फिर युवक का नाम और पता इंस्पेक्टर से पूछ लिया।
जब उन्होंने मंच से युवक का नाम और पता पूछ लिया तब भाषण समाप्त किया।
तिर्वा में पत्रकारों से वार्ता के दौरान अखिलेश ने कहा कि भाजपा यह न समझे कि अपने कार्यकर्ता को भेजकर हमारी चुनावी जनसभा या कार्यक्रम खराब कर सकते हैं,
Also read : दिल्ली की बागडोर संभाली अरविंद केजरीवाल ने तो वहीं जूनियर केजरीवाल ने लोगों के दिल को मोह लिया, देखें तस्वीरें
वह भी कन्नौज में फिर कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे यह याद रखना।

Akhilesh yadav

अखिलेश बोले अगर उनकी यही हरकत रही, सुधार नहीं हुआ,
लोकतंत्र में यह परंपरा नहीं बदली तो वह भी कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे।
Akhilesh yadav
अखिलेश बोले मैं प्रशासन से कहूंगा कि उस लड़के को जेल में न डालें
लेकिन कल उस लड़के को और उसके पिता जी को हम से मिला तो दें
ताकि पता चले कि आखिर सभा क्यों खराब कर रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More