मध्यप्रदेश में लॉक डाउन से हुई नवजात शिशु की मौत पर रोया एक लाचार बाप

0
आज इस देश की सबसे नकारा सरकार की लापरवाही के कारण उसकी बिना योजना के जनता कर्फ्यू,
बिना तैयारी, बिना व्यवस्था के लॉक डाउन |
बैतूल जिला प्रशासन की हठधर्मिता, जगह-जगह लगाए गए बैरिकेट के कारण समय पर 108 उपलब्ध ना होना,
वाहन की अनुमति में पुलिस प्रशासन की देरी |
हर पुलिस बैरिकेड के कारण समय पर 108 उपलब्ध ना होना|
पुलिस प्रशासन की हर पुलिस बैरिकेड पर बार-बार रोककर उतर कर उन पुलिस प्रशासन के लोगों को मेरे द्वारा बताना कि मेरी पत्नी गर्भवती है |
बच्चे की धड़कन समझ नहीं आ रही है, जाने दीजिए |
आज इस लापरवाह कानून व्यवस्था के कारण मेरे बच्चे की इस दुनिया में आने से पहले ही उसकी धड़कन शांत हो गई |
उसकी आंख अपने मां-बाप को देखने से पहले ही बंद हो गई |
आज उसे दफना कर आया हूं क्या गलती की थी हमने |
जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार ही चलना चाहा था |
वाहन की अनुमति लेकर जिला प्रशासन के नियमों का पालन करना चाहा था |
क्या मिला मुझे यह सब करके, मेरे बच्चे की धड़कन रुक जाने के अलावा,
एक मां की कोख सूनी देखने के अलावा
अरे मैं तो उसके जन्म के लिए कपड़े साथ लाया था ,
क्या मालूम था कि इस लॉक डाउन में मेंरे बच्चे के लिए मेरे दोस्तों को कफन ढूंढना पड़ जाएगा |
कौन है इसका जिम्मेदार -जवाब है किसी के पास,
एक नवजात बच्चे की बेमौत पर लाचार पिता पूँछ रहा है,
जो इस व्यवस्था से उसे बचा ना सका ,कह रहा है की
“मेरे प्यारे बेटे मुझे माफ करना मैं तुझे इंसाफ जरूर दिलाऊंगा तू जहां रहे सलामत रहे”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More