कुछ लोग अपने देश की सरकार से ज्यादा विदेशी मीडिया पर करते हैं भरोसा: सुशील मोदी

0

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस देश में आपातकाल जैसा वातावरण बनाना चाहती है। सोनिया गांधी ने कोरोना संक्रमण के समय अखबार और समाचार चैनलों के विज्ञापन बंद करने की जो सलाह दी है, वह न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि

प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने की कांग्रेस की मानसिकता का प्रमाण है। बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मीडिया जनता के बीच जागरुकता बढ़ाने और

प्रमाणिक समाचार देने का विश्वसनीय माध्यम होता है। महागठबंधन के दलों को बताना चाहिए कि क्या वे मीडिया को दबाने वाली सलाह का समर्थन करेंगे?

मोदी ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सांसदों के वेतन में कटौती और सांसद निधि स्थगित रखने का केंद्र सरकार का निर्णय एक ऐसा आपात धर्म है, जिसका सबको स्वागत करना चाहिए।

इससे संचित निधि में 7900 करोड़ रुपए आएंगे। जो लोग रोज सलाह देते हैं कि क्या-क्या मुफ्त देना चाहिए, वे संसाधन जुटाने के इस फैसले का ऐसे विरोध कर रहे हैं, जैसे उनकी जेब से पैसे निकाले जा रहे हैं।

मोदी ने कहा कि मुश्किल यह है कि कुछ लोग अपने देश की सरकार से ज्यादा विदेशी मीडिया पर भरोसा करते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प सहित कई देशों ने उनके आग्रह पर मलेरिया की दवा निर्यात करने पर प्रतिबंध शिथिल कर मानवता का उपकार करने के लिए भारत का आभार प्रकट किया।

ट्रम्प के जिस बयान को धमकी बताकर कुछ विरोधी दल छाती पीट रहे थे, उससे 18 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीमित मात्रा में सभी जरूरतमंद देशों को दवा निर्यात करने का फैसला कर चुके थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More