फर्रुखाबाद: कानूनगो,पुलिस और लेखपाल की मिलीभगत से दबंगों ने जबरन किसान के खेत पर किया कब्जा, कराई गन्ने की बुआई

0

कायमगंज। एक तरफ जहां आज हमारा देश कोरोना जैसी गंभीर महामारी के चलते अपने घरों में कैद रहकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर रहा है और हमारी सरकार, प्रशासनिक अमला, हमारे चिकिस्तको समेत सभी जिम्मेदार लोग जनता और जरूरतमंदों को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी मदद भी कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर हमारे समाज के कुछ गैरजिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवैध रूप से धन उगाही की लालसा इस महामारी के दौर में भी थमने का नाम नही ले रही है। आज जहां पूरा देश इस महामारी के खिलाफ अपने प्रधानमंत्री की अपील को गंभीरता से लेते हुए

एकजुट होकर इसे हराने में लगा हुआ है। वहां कुछ ऐसे भी अधिकारी एवं कर्मचारी हैं जो इस लॉकडाउन का लाभ उठाते हुए अपना घर भरने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद-फर्रुखाबाद की तहसील- कायमगंज के ग्राम- इकलहरा का है।

यहां के एक किसान वीरपाल सिंह पुत्र स्व०दीप सिंह के खेत मे दबंगों- अल्ला शेर,अब्दुल कदीर, जमशेद लैजुम, जुम्मन व अन्य ने 07/04/2020 दिन बुद्धवार को कानूनगो- बहोरनलाल, लेखपाल- निखिल मिश्रा, सबइंस्पेक्टर- दीपक सिंह तथा अन्य सिपहियों की मौजूदगी में पीड़ित किसान के सामने गन्ने की बुआई करा दी।

पीड़ित के अनुसार मामला यह है कि लेखपाल और कानूनगो मिलकर अवैध तरीके से पीड़ित की जमीन को नापकर दूसरे पक्ष को देना चाहते हैं।

इस महामारी के संकट में जहां योगी सरकार गंभीरतापूर्वक इस संकट से निपटने के लिए युद्धस्तर पर एवं प्रदेश की जनता की जरूरतों और सहूलियतों को मुहैया कराने को लेकर पारदर्शिता से कार्य कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ तहसील कायमगंज के कानूनगो, लेखपाल एवं सबइंस्पेक्टर क्षेत्र की जनता को राहत,मदद पहुचाने के स्थान पर उनका ही हक उनसे छीन रहे हैं।

कोरोना के कारण प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश मे 21 अप्रैल तक लॉकडाउन चल रहा है। सभी जरूरी कार्य एवं कार्यालय पूरी तरह से बंद हैं परंतु इस महामारी के समय मे ही प्रशासनिक अधिकारी और

कर्मचारियों द्वारा एक जमीनी विवाद को निपटाने एवं कब्जा दिलाने में तत्परता दिखाना स्वयं ही इनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

यह भी बताते चलें कि पीड़ित किसान वीरपाल से उक्त प्रकरण पर बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि यह दबंगों से प्रशासन की मिलीभगत का नतीजा है।

जिसके चलते ही दबंगों द्वारा मेरे ऊपर बलप्रयोग कर खेत मे जबरदस्ती गन्ने की बुआई करा दी गयी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खेत पर कब्जा कराने के लिए दबंगों ने कानूनगो,लेखपाल और सब इंस्पेक्टर को 50,000 की रिश्वत भी दी है।

लॉकडाउन का शासन की मंशानुरूप शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये: जिलाधिकारी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More