बिहार: कार या बाइक से निकलने पर लगी रोक, 24 घंटे के भीतर नही मिला कोरोना का नया मामला

0

पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का आज 20वां दिन है। लॉकडाउन और सख्त करने की तैयारी है। लॉकडाउन के दौरान कार या बाइक से निकलने पर रोक होगी। परिवहन विभाग जल्द ही इसके लिए गाइडलाइन जारी करेगा।

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 है। 26 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में सोमवार सुबह तक 7199 सैंपल की जांच की गई। 412 सैंपल की जांच की जा रही है।

पटना में हो रहा डोर टु डोर सर्वे

कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए पटना में डोर टु डोर सर्वे किया जा रहा है। 17 हजार से अधिक घरों का सर्वे हो चुका है। 49 संदिग्ध मरीज मिले हैं, उन्हें क्वारैंटाइन में रखा गया है। 375 टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्वे कर रही है।।

एसकेएमसीएच को मिली कोरोना जांच की अनुमति

मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) को कोरोना की जांच करने की अनुमति मिली है। जल्द ही यहां जांच शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एसकेएमसीएच को आईसीएमआर से कोरोना जांच की अनुमति मिल गई है। बिहार में अभी आरएमआरआई, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच और डीएमसीएच में जांच की जा रही है।

नालंदा: किसानों ने किया सड़क जाम

लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई से नाराज किसानों ने नालंदा में सड़क जाम कर दिया। किसानों ने सड़क पर आगजनी की और सब्जी फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे किसानों ने कहा कि पुलिस ने बाजार समिति को बंद कर दिया। किसानों के साथ मारपीट की गई और उनका चालान काटा गया।

तीन दिन से नहीं जला चूल्हा, पीएमओ को फोन किया तो एक घंटे में पहुंची मदद

पूर्णिया जिले के जलालगढ़ में रहने वाले शमशाद के घर में तीन दिन से चूल्हा नहीं जला। घर में राशन नहीं था, जिसके चलते भुखमरी की स्थिति थी। जब आस-पास के लोगों से मदद न मिली तो शमशाद ने पीएमओ को फोन किया।

पीएमओ से जलालगढ़ के थाना प्रभारी को संपर्क किया गया जिसके बाद पुलिस ने एक घंटे में शमशाद तक मदद पहुंचा दी। उसे चावल, चूड़ा, तेल व अन्य सामान दिया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More